Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ते ही करोड़पति बनी ये हसीना, ग्लैमर में बबीता जी से भी दो कदम आगे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के हर कास्ट को फैंस बहुत पसंद करते हैं ये शो आज भी हर समय देखना फैंस पसंद करते हैं। जिस कारण ये शो टीआपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। आज हम आपको इस शो के ऐसे किरदार के बारे में बताएंगे जो शो छोड़ने के बाद करोड़पति बन गई हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ते ही करोड़पति बनी ये हसीना, ग्लैमर में बबीता जी से भी दो कदम आगे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। इस शो के हर कास्ट को फैंस बहुत प्यार देते हैं। इसी मौके पर आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने शो छोड़ते ही अपना बिजनेस शुरू कर लिया है और आज के समय में वो करोड़ों रुपये कमा रही है। बता दें ये एक्ट्रेस खूबसूरती के मामले में बबीता जी को भी टक्कर देती है। आइए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस।
सिंपल कौल
हम बात कर रहे हैं सिंपल कौल (Simple Kaul) की। सिंपल कौल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल की पत्नी ‘गुलाबो’ का किरदार निभाया था। फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी।
लेविश लाइफ जीती हैं एक्ट्रेस
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ ने बाद भी एक्ट्रेस बेहद लेविश लाइफ जीती हैं। अक्सर एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
एकता कपूर के सीरियल से मिला था फेम
सिंपल कौल (Simple Kaul) को फैंस तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा एकता कपूर के सीरियल ‘कुसुम’ के कारण भी जानते हैं।
2022 में इस शो को कहा था अलविदा
सिंपल कौल (Simple Kaul) को आखिरी बार 2022 में शो ‘जिद्दी दिल माने ना’ में देखा गया था। बता दें इस शो के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलिवादा कह दिया था और खुद का बिजनेस सेटअप किया है।
3 रेस्ट्रॉन्ट की मालकिन हैं सिंपल
सिंपल कौल 3 रेस्ट्रॉन्ट की मालकिन हैं। बता दें ये तीनों रेस्ट्रॉन्ट ए्क्ट्रेस ने मुंबई में खोले हैं।
प्लेबैक सिंगिंग का सपना
सिंपल कौल ने हिंदुस्तानी क्लासिकल और वेस्टर्न म्यूजिक भी सीखा। बता दें उनका सपना है कि वो एक दिन प्लेबैक सिंगिंग करें।
बेहद बोल्ड और ग्लैमरस
सिंपल कौल रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं। फैंस उनकी तस्वीरें देखना बहुत पसंद करते हैं।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited