JHANAK BTS PIC: झनक की आंखों में धूल झोंक अर्शी संग फेरे लेगा अनिरुद्ध, सजधजकर मंडप पर आए कपल
टीवी शो झनक में जल्द ही नया बम फूटने वाला है। शो में एक के बाद एक धमाका देखने को मिलेगा, जिसके कुछ हिंट फैंस को भी मिल गए हैं। सबको यह जानकर हैरानी होगी कि अनिरुद्ध एक बार फिर से झनक को छोड़ अरशी संग शादी करने जा रहा है।
झनक शो में आएगा बड़ा तूफान
टीवी शो झनक में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने शो की कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पहले जहां फैंस ये जानकर खुश थे कि झनक और अनिरुद्ध शादी करने वाले हैं वहीं अब दर्शकों पर बड़ा बम फूटने वाला है। क्योंकि अनिरुद्ध अब अरशी से नहीं झनक से शादी करेगा। आइए आपको दिखाते हैं शो की लेटेस्ट तस्वीरें
अनिरुद्ध-अरशी कर रहे हैं शादी
झनक शो में जल्द ही नया धमाका देखने को मिलेगा। फैंस जिस शादी का इंतजार कर रहे थे उसकी बजाए कुछ और ही देखने को मिलेगा। जल्द ही घर में अनिरुद्ध और अरशी की शादी होगी।
दोबारा पति-पत्नी बने अरशी-अनिरुद्ध
अनिरुद्ध और अरशी एक बार फिर से पति-पत्नी बनने वाले हैं। पिछली बार आग लगने की वजह से इनकी शादी पूरी नहीं हो पाई थी। अब इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि अनिरुद्ध ने फैसला कर लिया कि वह अरशी के बच्चे को अपना नाम देगा।
अरशी ने की ज़ूम से बात
ज़ूम से बात करते हुए झनक एक्ट्रेस चाँदनी शर्मा ने बताया कि वह अनिरुद्ध से शादी नहीं करना चाहती थी। लेकिन उसकी मां सृष्टि ने समझाया कि उसे अपने बच्चे को पिता का नाम देना होगा जिसके तुम्हें अनिरुद्ध को अपनाना ही पड़ेगा।
टूट जाएगी झनक-अनिरुद्ध की शादी
इन दिनों जहां शो में झनक और अनिरुद्ध की शादी की तैयारियां चल रही हैं वहीं आगे आने वाले एपिसोड में ये शादी टूट जाएगी और अनिरुद्ध झनक को छोड़ अरशी से शादी कर लेगा।
दूल्हा-दुल्हन बने अरशी-अनिरुद्ध
शादी के जोड़े में दोनों को देखकर फैंस हैरान हो गए हैं। अरशी और अनिरुद्ध लाल जोड़े में तैयार होकर बैठे हैं और बंगाली रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं।
झनक करेगी हंगामा
जैसे ही झनक को यह बात पता चलेगी कि अरशी-अनिरुद्ध शादी कर रहे हैं वह तुरंत बासु हाउस चली जाएगी। झनक अनिरुदश से जवाब मांगती है और कहती है कि तुमने मुझे झूठ क्यों बोला।
चुपचाप खड़ा रह जाएगा अनिरुद्ध
झनक अनिरुद्ध से सवाल करेगी कि तुमने मुझे धोखा दिया। मुझे कभी नहीं बताया कि अरशी संग तुम्हारा रिश्ता है। झनक सबके सामने अनिरुद्ध को ताने देगी लेकिन अनिरुद्ध चुपचाप खड़ा सुनता रहेगा।
फ्रिज में रख देते हैं बचा हुआ आटा, अगले दिन बनाकर खाते हैं रोटी तो हो जाएं सावधान, अनजाने में खा रहे जहर
सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने शर्टलेस होकर दिए किलर पोज, लोगों ने कहा- 'असली मजे तो...'
अदरक के रस में मिलाकर पी लें ये देसी चीज, हाई यूरिक एसिड को निकाल फेंकेगी बाहर, जोड़ों और घुटनों की तकलीफ होगी छूमंतर
IPL 2025 शुरू होने से पहले ही CSK को लगेगा बड़ा झटका
फर्राटा भर रही Namo Bharat Train, सामने आया नया अपडेट; कोहरे में भी नहीं थमेंगे पहिये
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited