Hiba Nawab Net Worth: इलायची बनकर घर-घर छाई हिबा नवाब ,अब झनक में डान्सर बनकर छाप रही है करोड़ों पैसे
टीवी अभिनेत्री हिबा नवाब इन दिनों सीरियल झनक के लीड किरदार में नजर आ रही है। हिबा इससे पहले भी कई हिट शो कर चुकी है। हिबा टीवी की मंझी हुई हसीना है, हिबा अपने शो से लाखों पैसे कमाती है। आइए आपको बताते हैं हिबा नवाब एक शो की कितनी फीस लेती है।
कितना कमाती है झनक
हिबा नवाब इन दिनों टीवी शो झनक में झनक का किरदार कर रही है। हिबा टीवी की फेमस और सफल एक्ट्रेस है जिसे फैंस टीवी पर देखना पसंद करते हैं। बचपन से ही एक्टिंग का शोक लेकर बड़ी हुई हिबा चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर काम कर चुकी है। हिबा ने एक दो नहीं बल्कि 5 से ज्यादा शो में काम किया है। दिलों पर राज करने वाली हिबा कितना कमाती है, आइए आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ
बचपन से ही एक्टिंग का शोक
हिबा को बचपन से ही एक्टिंग का शोक था। वह अपने स्कूल में एक्टिंग करती थी जिसके बाद एक्ट्रेस के परिवार वालों ने उन्हें एक्टिंग स्कूल भेज दिया। हिबा ने 'लो हो गई पूजा घर की' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था।
झनक
हिबा इन दिनों झनक शो में झनक के किरदार में नजर आ रही है। हिबा इसमें झनक का किरदार कर रही है जो लीड रोल में है । हिबा को इस किरदार में सबको खूब पसंद आ रही है। हिबा ने शो में डान्सर का किरदार किया है।
इस एक्टर संग अफेयर
हिबा नवाब टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस है, उनका नाम टीवी के ही अभिनेता पर्ल वी पूरी के साथ जुड़ चुका है। हालांकि झनक अभी सिंगल है और अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही है।
जीजा जी छत पर है
हिबा नवाब को असली पहचान टीवी शो जीजा जी छत पर है से मिली थी। इस शो में उन्होंने नटखट और चुलबुली इलायची का किरदार किया था। ये शो खूब फेमस हुआ था।
कितना कमाती है झनक
बता दें कि एक एपिसोड के लिए हिबा मोटी रकम चार्ज करती है। वह एक शो के लिए करीब 40 से 50 हजार लेती है।
वो तो है अलबेला
इलायची बनने के बाद हिबा को शो वो तो है अलबेला सा ऑफर हुआ था। इसमें एक्ट्रेस ने सयूरी शर्मा का किरदार किया था। खराब टीआरपी की वजह से शो ज्यादा दिन चल नहीं पाया। अब हिबा झनक शो से जादू चला रही है जिसका असर टीआरपी पर भी दिख रहा है।
करोड़ों की मालकिन
हिबा नवाब अपनी लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती है। मुंबई में हिबा का आलीशान बंगला है जहां वह अपने परिवार के साथ रहती है। हिबा की नेट वर्थ की बात करें तो वह 1 करोड़ के करीब है।
Stars Spotted Today: गिरफ्तारी के बाद फायर लुक में नजर आए अल्लू अर्जुन, आलिया संग इवेंट में पहुंचे रणबीर कपूर
82 साल के अमिताभ बच्चन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ के पत्ते, बुढ़ापे में दिख रहे 50 जैसे यंग
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी, टॉप पर धोनी
प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ में जाने को मजबूर हो जाएंगे
Allu Arjun Arrest: जेल की हवा खा चुके हैं ये सितारे, माथे पर लगा जिंदगी भर का कलंक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited