Hiba Nawab Net Worth: इलायची बनकर घर-घर छाई हिबा नवाब ,अब झनक में डान्सर बनकर छाप रही है करोड़ों पैसे
टीवी अभिनेत्री हिबा नवाब इन दिनों सीरियल झनक के लीड किरदार में नजर आ रही है। हिबा इससे पहले भी कई हिट शो कर चुकी है। हिबा टीवी की मंझी हुई हसीना है, हिबा अपने शो से लाखों पैसे कमाती है। आइए आपको बताते हैं हिबा नवाब एक शो की कितनी फीस लेती है।
कितना कमाती है झनक
हिबा नवाब इन दिनों टीवी शो झनक में झनक का किरदार कर रही है। हिबा टीवी की फेमस और सफल एक्ट्रेस है जिसे फैंस टीवी पर देखना पसंद करते हैं। बचपन से ही एक्टिंग का शोक लेकर बड़ी हुई हिबा चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर काम कर चुकी है। हिबा ने एक दो नहीं बल्कि 5 से ज्यादा शो में काम किया है। दिलों पर राज करने वाली हिबा कितना कमाती है, आइए आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ
बचपन से ही एक्टिंग का शोक
हिबा को बचपन से ही एक्टिंग का शोक था। वह अपने स्कूल में एक्टिंग करती थी जिसके बाद एक्ट्रेस के परिवार वालों ने उन्हें एक्टिंग स्कूल भेज दिया। हिबा ने 'लो हो गई पूजा घर की' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था।
झनक
हिबा इन दिनों झनक शो में झनक के किरदार में नजर आ रही है। हिबा इसमें झनक का किरदार कर रही है जो लीड रोल में है । हिबा को इस किरदार में सबको खूब पसंद आ रही है। हिबा ने शो में डान्सर का किरदार किया है।
इस एक्टर संग अफेयर
हिबा नवाब टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस है, उनका नाम टीवी के ही अभिनेता पर्ल वी पूरी के साथ जुड़ चुका है। हालांकि झनक अभी सिंगल है और अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही है।
जीजा जी छत पर है
हिबा नवाब को असली पहचान टीवी शो जीजा जी छत पर है से मिली थी। इस शो में उन्होंने नटखट और चुलबुली इलायची का किरदार किया था। ये शो खूब फेमस हुआ था।
कितना कमाती है झनक
बता दें कि एक एपिसोड के लिए हिबा मोटी रकम चार्ज करती है। वह एक शो के लिए करीब 40 से 50 हजार लेती है।
वो तो है अलबेला
इलायची बनने के बाद हिबा को शो वो तो है अलबेला सा ऑफर हुआ था। इसमें एक्ट्रेस ने सयूरी शर्मा का किरदार किया था। खराब टीआरपी की वजह से शो ज्यादा दिन चल नहीं पाया। अब हिबा झनक शो से जादू चला रही है जिसका असर टीआरपी पर भी दिख रहा है।
करोड़ों की मालकिन
हिबा नवाब अपनी लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती है। मुंबई में हिबा का आलीशान बंगला है जहां वह अपने परिवार के साथ रहती है। हिबा की नेट वर्थ की बात करें तो वह 1 करोड़ के करीब है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited