Jhanak: 'झनक' को TRP में नंबर 1 बनाने के लिए मुंह मांगे पैसे वसूल रहे हैं ये सितारे, कीमत सुन छूट जाएंगे पसीने

Jhanak Star Cast Fees: टीवी सीरियल 'झनक' इन दिनों टीआरपी की दुनिया में खूब धूम मचा रहा है। शो ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' को भी पछाड़ दिया है। लेकिन इस सीरियल को खास बनाने के लिए 'झनक' स्टार कास्ट भी अच्छी खासी फीक चार्ज कर रही है।

झनक के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं ये सितारे
01 / 10

'झनक' के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं ये सितारे

Jhanak Star Cast Fees: टीवी सीरियल 'झनक' इन दिनों छोटे पर्दे पर छाया हुआ है। 'झनक' ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स के साथ टीआरपी लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' को भी मात दे दिया है। वहीं अब 'झनक' की नजर अनुपमा की गद्दी छीनने पर है। लेकिन बता दें कि 'झनक' को नंबर 1 बनाने के लिए स्टार कास्ट भी फुल मेहनत कर रही है। लेकिन उन्होंने इस मेहनत के लिए अच्छी खासी रकम भी चार्ज की है। चाहे वह हिबा नवाब हों या फिर कृषाल आहूजा। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'झनक' की स्टार कास्ट फीस पर-और पढ़ें

पत्राली चट्टोपाध्याय
02 / 10

पत्राली चट्टोपाध्याय​

​'झनक' में पत्राली चट्टोपाध्याय अनिरुद्ध की मम्मी का रोल अदा कर रही हैं। उन्होंने शो के लिए करीब 35000 रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस वसूली है।​

अंकिता चक्रवर्ती
03 / 10

अंकिता चक्रवर्ती

​अंकिता चक्रवर्ती 'झनक' में अप्पू का रोल अदा कर रही हैं। इस शो के लिए अंकिता चक्रवर्ती को 25 से 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस मिल रही है।​

सचिन वर्मा
04 / 10

सचिन वर्मा

​सचिन वर्मा ने भी 'झनक' में अहम भूमिका अदा की है। सचिन वर्मा इस शो के लिए करीब 25 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस ले रहे हैं।​

सौरभ अग्रवाल
05 / 10

सौरभ अग्रवाल

​सौरभ अग्रवाल 'झनक' में बतौर मौसाजी नजर आ रहे हैं। इस किरदार के लिए उन्होंने 25 से 30 हजार रुपये फीस चार्ज की है।​

काजल पिसल
06 / 10

काजल पिसल

​काजल पिसल 'झनक' में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं। शो के लिए उन्होंने भी अच्छी खासी रकम चार्ज की है, जो कि 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड है।​

ऋषि कौशिक
07 / 10

ऋषि कौशिक

​ऋषि कौशिक 'झनक' में बतौर तेजस दिखाई दे रहे हैं। शो में उनका किरदार विलेन का है, जिसके लिए वह 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस ले रहे हैं।​

चांदनी शर्मा
08 / 10

चांदनी शर्मा

​चांदनी शर्मा ने 'झनक' में अर्शी का रोल अदा किया है, जो कि एक ग्रे शेड है। इस शो के लिए वह करीब 40 से 45 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस ले रही हैं।​

हिबा नवाब
09 / 10

हिबा नवाब

​हिबा नवाब ने 'झनक' में बतौर झनक एंट्री की है। शो में उनका लीड रोल है, जिसके लिए वह 60 से 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस चार्ज कर रही हैं।​

कृषाल आहूजा
10 / 10

कृषाल आहूजा

​कृषाल आहूजा ने 'झनक' में बतौर अनिरुद्ध कदम रखा था। इस शो के लिए कृषाल आहूजा ने भी मुंह मांगी रकम वसूली है, जो कि 60 से 65 हजार रुपये प्रति एपिसोड है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited