Jhanak: 'झनक' को TRP में नंबर 1 बनाने के लिए मुंह मांगे पैसे वसूल रहे हैं ये सितारे, कीमत सुन छूट जाएंगे पसीने
Jhanak Star Cast Fees: टीवी सीरियल 'झनक' इन दिनों टीआरपी की दुनिया में खूब धूम मचा रहा है। शो ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' को भी पछाड़ दिया है। लेकिन इस सीरियल को खास बनाने के लिए 'झनक' स्टार कास्ट भी अच्छी खासी फीक चार्ज कर रही है।
'झनक' के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं ये सितारे
Jhanak Star Cast Fees: टीवी सीरियल 'झनक' इन दिनों छोटे पर्दे पर छाया हुआ है। 'झनक' ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स के साथ टीआरपी लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' को भी मात दे दिया है। वहीं अब 'झनक' की नजर अनुपमा की गद्दी छीनने पर है। लेकिन बता दें कि 'झनक' को नंबर 1 बनाने के लिए स्टार कास्ट भी फुल मेहनत कर रही है। लेकिन उन्होंने इस मेहनत के लिए अच्छी खासी रकम भी चार्ज की है। चाहे वह हिबा नवाब हों या फिर कृषाल आहूजा। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'झनक' की स्टार कास्ट फीस पर-और पढ़ें
पत्राली चट्टोपाध्याय
'झनक' में पत्राली चट्टोपाध्याय अनिरुद्ध की मम्मी का रोल अदा कर रही हैं। उन्होंने शो के लिए करीब 35000 रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस वसूली है।और पढ़ें
अंकिता चक्रवर्ती
अंकिता चक्रवर्ती 'झनक' में अप्पू का रोल अदा कर रही हैं। इस शो के लिए अंकिता चक्रवर्ती को 25 से 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस मिल रही है।और पढ़ें
सचिन वर्मा
सचिन वर्मा ने भी 'झनक' में अहम भूमिका अदा की है। सचिन वर्मा इस शो के लिए करीब 25 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस ले रहे हैं।और पढ़ें
सौरभ अग्रवाल
सौरभ अग्रवाल 'झनक' में बतौर मौसाजी नजर आ रहे हैं। इस किरदार के लिए उन्होंने 25 से 30 हजार रुपये फीस चार्ज की है।और पढ़ें
काजल पिसल
काजल पिसल 'झनक' में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं। शो के लिए उन्होंने भी अच्छी खासी रकम चार्ज की है, जो कि 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड है।और पढ़ें
ऋषि कौशिक
ऋषि कौशिक 'झनक' में बतौर तेजस दिखाई दे रहे हैं। शो में उनका किरदार विलेन का है, जिसके लिए वह 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस ले रहे हैं।और पढ़ें
चांदनी शर्मा
चांदनी शर्मा ने 'झनक' में अर्शी का रोल अदा किया है, जो कि एक ग्रे शेड है। इस शो के लिए वह करीब 40 से 45 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस ले रही हैं।और पढ़ें
हिबा नवाब
हिबा नवाब ने 'झनक' में बतौर झनक एंट्री की है। शो में उनका लीड रोल है, जिसके लिए वह 60 से 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस चार्ज कर रही हैं।और पढ़ें
कृषाल आहूजा
कृषाल आहूजा ने 'झनक' में बतौर अनिरुद्ध कदम रखा था। इस शो के लिए कृषाल आहूजा ने भी मुंह मांगी रकम वसूली है, जो कि 60 से 65 हजार रुपये प्रति एपिसोड है।और पढ़ें
Stars Spotted Today: गिरफ्तारी के बाद फायर लुक में नजर आए अल्लू अर्जुन, आलिया संग इवेंट में पहुंचे रणबीर कपूर
82 साल के अमिताभ बच्चन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ के पत्ते, बुढ़ापे में दिख रहे 50 जैसे यंग
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी, टॉप पर धोनी
प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ में जाने को मजबूर हो जाएंगे
Allu Arjun Arrest: जेल की हवा खा चुके हैं ये सितारे, माथे पर लगा जिंदगी भर का कलंक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited