TV के इन 7 सीरियल में दिखाए गए भर-भरकर बोल्ड बीन्स, TRP की खातिर मेकर्स ने की हदें पार
7 TV Serial Showed Bold Scenes: टीवी की दुनिया में ऐसे कई सीरियल है जिसमें दर्शकों के लिए काफी बोल्ड सीन्स दिखाए गए और इसकी वजह थी टीआरपी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में झनक से लेकर बरसातें जैसे सीरियल का नाम शामिल है।
TV के इन सीरियल में दिखाए गए बोल्ड सीन्स, मेकर्स ने की हदें पार
7 TV Serial Showed Bold Scenes: टीवी के सभी शोज के लिए टीआरपी बेहद जरूरी है इसी के चलते हर किसी का भिविष्य निर्भय करता है। कहानी में मसाला डालने के लिए मेकर्स कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ-साथ बोल्ड सीन्स भी दिखाते हैं। ऐसे में आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन टीवी शोज के नाम जिसमें बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं। और पढ़ें
जमाई राजा (Jamai Raja)
सीरियल जमाई राजा में रवि दुबे और निया शर्मा के रोमांस ने आग लगा दी थी। छोटे परदे पर दोनों ने कई बार बोल्ड सीन्स दिए थे जो खूब चर्चा में रहे।
एक हजारों में मेरी बहना है (Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai)
सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है में क्रिस्टल डिसूजा और करण टैकर के रोमांस सभी के दिलों में आग लगाई। असल जिंदगी में भी ये ऑनस्क्रीन कपल रोमांटिक रिलेशन में थे।
झनक (Jhanak)
सीरियल झनक की टीआरपी हिबा नवाब और क्रुशाल के रोमांस की वजह से टॉप पर है। एक एपिसोड में दोनों के बीच का रोमांस देख सभी हैरान रह गए थे।
बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain)
सोनी टीवी का मशहूर शो बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर का रोमांस आखिर कौन भूल सकता है। दोनों ने इतने हद भरे बोल्ड सीन्स दिए की दर्शक भी पानी-पानी हो गए।
बरसातें (Barsatein)
सोनी टीवी का सीरियल बरसातें भी इस लिस्ट में शामिल है। कुशल टंडन और शिवांगी जोशी के रोमांस ने सभी का हाल बेहाल कर दिया था कई बार किसिंग भी दिए दोनों ने।
तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyann)
सीरियल तेरी मेरी डोरियाँ का यह सीन सभी को याद होगा। कैसे अंगद ने साहिबा को शराब के नशे में रोमांस करना चाहा था।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
केरल के जिस विधायक ने DFO ऑफिस पर दिखाया था गुस्सा, उन्हें पुलिस ने कर लिया अरेस्ट
इजरायल के पावर प्लांट पर हूतियों ने किया रॉकेट से हमला, जानिए कितना हुआ नुकसान
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited