​TV के इन 7 सीरियल में दिखाए गए भर-भरकर बोल्ड बीन्स, TRP की खातिर मेकर्स ने की हदें पार

7 TV Serial Showed Bold Scenes: टीवी की दुनिया में ऐसे कई सीरियल है जिसमें दर्शकों के लिए काफी बोल्ड सीन्स दिखाए गए और इसकी वजह थी टीआरपी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में झनक से लेकर बरसातें जैसे सीरियल का नाम शामिल है।

TV के इन सीरियल में दिखाए गए बोल्ड सीन्स मेकर्स ने की हदें पार
01 / 07

TV के इन सीरियल में दिखाए गए बोल्ड सीन्स, मेकर्स ने की हदें पार

7 TV Serial Showed Bold Scenes: टीवी के सभी शोज के लिए टीआरपी बेहद जरूरी है इसी के चलते हर किसी का भिविष्य निर्भय करता है। कहानी में मसाला डालने के लिए मेकर्स कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ-साथ बोल्ड सीन्स भी दिखाते हैं। ऐसे में आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन टीवी शोज के नाम जिसमें बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं। ​और पढ़ें

जमाई राजा Jamai Raja
02 / 07

जमाई राजा (Jamai Raja)

सीरियल जमाई राजा में रवि दुबे और निया शर्मा के रोमांस ने आग लगा दी थी। छोटे परदे पर दोनों ने कई बार बोल्ड सीन्स दिए थे जो खूब चर्चा में रहे।

एक हजारों में मेरी बहना है Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai
03 / 07

एक हजारों में मेरी बहना है (Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai)

सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है में क्रिस्टल डिसूजा और करण टैकर के रोमांस सभी के दिलों में आग लगाई। असल जिंदगी में भी ये ऑनस्क्रीन कपल रोमांटिक रिलेशन में थे।

झनक Jhanak
04 / 07

झनक (Jhanak)

सीरियल झनक की टीआरपी हिबा नवाब और क्रुशाल के रोमांस की वजह से टॉप पर है। एक एपिसोड में दोनों के बीच का रोमांस देख सभी हैरान रह गए थे।

बड़े अच्छे लगते हैं Bade Acche Lagte Hain
05 / 07

बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain)

सोनी टीवी का मशहूर शो बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर का रोमांस आखिर कौन भूल सकता है। दोनों ने इतने हद भरे बोल्ड सीन्स दिए की दर्शक भी पानी-पानी हो गए।

बरसातें Barsatein
06 / 07

बरसातें (Barsatein)

सोनी टीवी का सीरियल बरसातें भी इस लिस्ट में शामिल है। कुशल टंडन और शिवांगी जोशी के रोमांस ने सभी का हाल बेहाल कर दिया था कई बार किसिंग भी दिए दोनों ने।

तेरी मेरी डोरियां Teri Meri Doriyann
07 / 07

तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyann)

सीरियल तेरी मेरी डोरियाँ का यह सीन सभी को याद होगा। कैसे अंगद ने साहिबा को शराब के नशे में रोमांस करना चाहा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited