TV Show Off Air: ताला लगाने लायक हो चुके हैं ये 7 TV शो, घिसी-पिटी कहानी से चकराया फैंस का माथा

TV Show Off Air due to low TRP: टीवी की दुनिया में TRP रैंकिंग के जरिए ही शो की किस्मत ते की जाती है। इस समय टीआरपी लिस्ट में अनुपमा टॉप पर बना हुआ है। लेकिन बहुत से शो ऐसे हैं जिनकी टीआरपी रेटिंग बहुत गिरती जा रही है और मेकर्स उसे ताला लगाने के बारे में सोच रहे हैं।

TRP गिरते ही इन TV शो पर लगेगा ताला
01 / 08

TRP गिरते ही इन TV शो पर लगेगा ताला

TV Show Off Air: टीवी की दुनिया में TRP रैंकिंग के जरिए ही शो की किस्मत ते की जाती है। इस समय टीआरपी लिस्ट में अनुपमा टॉप पर बना हुआ है। लेकिन बहुत से शो ऐसे हैं जिनकी कम टीआरपी के चलते उन्हें बंद कर दिया जाता है। इस लिस्ट में प्रणाली प्रणाली राठौड़ का दुर्गा शो भी शामील है। गिरती टीआरपी के चलते मेकर्स इसे भी बंद करने की फिराक में लगे हैं। आइए जानते हैं ताला लगने की लिस्ट में और कौन से शो शामील हैं। और पढ़ें

दुर्गा Durga
02 / 08

दुर्गा (Durga)

प्रणाली राठोड़ का शो दुर्गा पिछले कई हफ्तों से दर्शकों को बोर करने में लगा हुआ है। टीआरपी लिस्ट में इसकी रेटिंग गिरती जा रही है। ऐसे में मेकर्स इस शो पर ताला लगा देना के बारे में सोच रही है।

सा रे गा मा पा Sa Re Ga Ma Pa
03 / 08

सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa)

जी टीवी का शो सा रे गा मा पा की टीआरपी रेटिंग भी गिरती जा रही है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है ये बंद होने की कगार पर आ चुका है। दर्शकों को अब यह बोरिंग लगने लगा है।

मिश्री Mishri
04 / 08

मिश्री (Mishri)

श्रुति बिस्ट और नमिश तनेजा का शो मिश्री की कहानी दर्शकों के सिर से ऊपर से जा रही है। टीआरपी रेटिंग में यह शो गिरता जा रहा है। इक हफ्ते भी इसकी टीआरपी 0.6 रही थी। ऐसे में मेकर्स इस शो पर जल्द ताला लगा सकते हैं।

माटी से बंधी डोर Maati Se Bandhi Dor
05 / 08

माटी से बंधी डोर (Maati Se Bandhi Dor)

ऋतुजा बागवे और अंकिता गुप्ता का शो माटी से बंधी डोर भी टीआरपी लिस्ट में गिरता जा रहा है। दर्शकों को कहानी में कुछ भी नया पन देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में मेकर्स इस शो पर भी जल्द ताला लगा देंगे।

सुमन इंदौरी Suman Indore
06 / 08

सुमन इंदौरी (Suman Indore)

अशनूर कौर का शो सुमन इंदौरी हाल ही में शुरू हुआ है। शुरुआत में दर्शकों को इसकी कहानी अच्छी लग रही थी। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा ये अपने फैंस को बोर करता चला गया। ऐसे में इस शो पर भी ताला लगाया जा सकता है।

रब से है दुआ Rab Se Hai Dua
07 / 08

रब से है दुआ (Rab Se Hai Dua)

अदिती शर्मा का शो रब से है दुआ जी टीवी पर टेलिकास्ट किया जा सकता है। हालांकि शो की रेटिंग पिछले कुछ हफ्तों से काफी डाउन जा रही है। ऐसे में मेकर्स इस शो पर भी ताला लगा सकते हैं।

झनक Jhanak
08 / 08

झनक (Jhanak)

हिबा नवाब के शो झनक की रेटिंग पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरती जा रही है। टीआरपी लिस्ट में भी यह काफी नीचे आ गया है। ऐसे में अगर यही हाल रहा तो मेकर्स इस पर भी ताला लगा देंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited