Jiah Khan Case Verdict: मां जरीना वहाब का हाथ थामकर कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली, कुछ देर में होगा भविष्य का फैसला
Jiah Khan Case Verdict: बॉलीवुड कलाकार सूरंज पंचोली अपनी मां जरीना वहाब के साथ कुछ देर पहले ही कोर्ट पहुंचे हैं। कोर्ट के बाहर से सामने आई उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जिया खान केस में कोर्ट कुछ ही देर में फैसला सुनाएगी।
Jiah Khan Case Verdict: कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली, मां जरीना वहाब भी दिखीं साथ
Jiah Khan Case Verdict: बॉलीवुड कलाकार सूरज पंचोली अपनी मां जरीना वहाब के साथ कुछ देर पहले ही कोर्ट पहुंचे। सूरज पंचोली जब कोर्ट में जा रहे थे तब मीडिया ने उनकी तस्वीरें लीं। सूरज पंचोली दिवंगत अदाकारा जिया खान के एक्स बॉयफ्रेंड थे। कोर्ट आज जिया खान आत्महत्या केस में फैसला सुनाएगी, जिसके बाद सूरज पंचोली के भविष्य का फैसला होगा। आइए आपको कोर्ट के बाहर से आई सूरज पंचोली की तस्वीरें दिखाते हैं...
सुबह-सुबह कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली
कलाकार सूरज पंचोली लगभग सुबह 10.30 बजे अपनी मां के साथ कोर्ट पहुंचे। सूरज पंचोली काफी समय से जिया खान आत्महत्या केस की वजह से कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं, जिस पर आज फैसला होगा।
सूरज पंचोली को मीडिया ने घेरा
कलाकार सूरज पंचोली जैसे ही अपनी कार से उतरे मीडिया के कैमरों ने उन्हें घेर लिया। सूरज पंचोली मीडिया के सवालों से बचते हुए कोर्ट के अंदर घुस गए।
मां जरीना वहाब भी दिखीं साथ
अदाकारा जरीना वहाब अपने बेटे सूरज पंचोली के साथ कोर्ट पहुंची हैं। जरीना वहाब पिछले 10 सालों से सूरज पंचोली के साथ खड़ी हुई हैं।
जरीना ने कहा, 'मेरे बेटे के लिए दुआ मांगें'
अदाकारा जरीना वहाब ने बीते दिन मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि उनका बेटा बेकुसूर है। जरीना ने लोगों से कहा है कि वो उनके बेटे के लिए दुआएं मांगें।
आदित्य पंचोली नहीं दिखे कोर्ट के बाहर
सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली कोर्ट के बाहर नजर नहीं आए। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने घर पर ही बैठने का फैसला किया है। आदित्य पंचोली कोर्ट के बाहर से बेटे आदित्य के लिए दुआएं मांगेंगे।
कुछ देर में होगा सूरज पंचोली के भविष्य का फैसला
कोर्ट कुछ ही देर में जिया खान आत्महत्या केस में फैसला सुनाएगी। इस फैसले के साथ सूरज पंचोली के भविष्य का फैसला होगा।
जिस स्पेस स्टेशन पर हैं सुनीता उसके कमजोर होने लगे पुर्जे; इतने साल में हो जाएगा तबाह
गंजे सिर पर भी बाल उगा सकता है ये ड्राई फ्रूट, रस्सी से भी ज्यादा मजबूत बना देगा Hair, एक-एक जड़ को मिलेगा पोषण
मिलिए IAS अधिकारी ममता यादव से, जिन्होंने मनचाही सर्विस के लिए दोबारा पास की UPSC, इस बार रच दिया इतिहास
कैंसर को ठेंगा दिखाकर कहां मौज-मस्ती कर रहीं हिना खान? परिवार संग छुट्टियों में पूरे किए रोमांचक अरमान, सस्ते में आप भी प्लान करें ऐसी ट्रिप
पिता से किया वादा, UPSC के लिए 10 साल छोड़ा घर, साक्षी ने IPS बनकर रचा इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited