शादी को पूरे हुए 50 साल तो पत्नी शोभा कपूर संग जमकर नाचे जितेन्द्र, बेटी एकता कपूर ने भी किया 'ऊ ला ला...'

Jitendra Shobha 50th Anniversary: भारतीय सिनेमा के जम्पिंग जैक जितेन्द्र की शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं, जिस मौके पर उन्होंने पत्नी शोभा कपूर संग जमकर पार्टी की। जितेन्द्र-शोभा की शादी की 50वीं सालगिराह की फोटोज इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। आइए आपको इस पार्टी की झलकियां दिखाते हैं...

01 / 05
Share

Jitendra Shobha 50th Wedding Anniversary: जितेन्द्र-शोभा कपूर ने दोस्तों संग मनाई शादी की 50वीं सालगिराह, राकेश रोशन-नीलम ने किया जमकर डांस

Jitendra Shobha 50th Wedding Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र ने बीती रात अपनी शादी की 50वीं सालगिराह सेलीब्रेट की, जिसमें इंडस्ट्री के कई नामी लोग शामिल हुए। जितेन्द्र ने शोभा कपूर के साथ वेडिंग एनिवर्सिरी को धूमधाम से सेलीब्रेट किया, जिस मौके पर उन्हें दोस्तों का भरपूर साथ मिला। शोभा-जितेन्द्र की बेटी एकता कपूर भी इस पार्टी में दिखाई दीं। एकता कपूर यूं तो किसी पार्टी में डांस करती नजर नहीं आती हैं लेकिन मम्मी-पापा की शादी की 50वीं सालगिराह के मौके पर उन्होंने भी जमकर ठुमके लगाए। आइए आपको इस पार्टी की तस्वीरें दिखाते हैं...

02 / 05
Share

शोभा कपूर ने दोस्तों और परिवारजनों संग खिंचवाईं तस्वीरें

शोभा कपूर ने पार्टी के लिए अपने परिवारवालों और दोस्तों को न्योता दिया था, जो खुशी-खुशी शामिल हुए। शोभा कपूर ने उनके साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाईं और मिठाइयां बांटीं।

03 / 05
Share

मम्मी-पापा की एनिवर्सिंरी के मौके पर खुश दिखाई दीं एकता कपूर

जानी-मानी निर्माता एकता कपूर पापा-मम्मी की एनिवर्सिरी के मौके पर काफी खुश दिखाई दीं। एकता कपूर ने अपने इंडस्ट्री के दोस्तों को इस पार्टी के लिए बुलाया था, जिन्होंने चार चांद लगाने में कोई कमी नहीं रखी।

04 / 05
Share

पापा जितेन्द्र के गानों पर जमकर नाची एकता कपूर

एकता कपूर ने अपने पापा के सुपरहिट गानों पर जमकर डांस भी किया। एकता कपूर के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो थिरकती दिखाई दे रही हैं।

05 / 05
Share

जितेन्द्र ने किया अपना फेमस डांस

जितेन्द्र ने भी पार्टी में जमकर डांस किया। इसमें उन्होंने अपने दोस्त राकेश रोशन का भरपूर साथ मिला। जितेन्द्र और राकेश रोशन ने मिलकर 70 और 80 के दशक के कई गानों पर जमकर डांस किया।