चैनल को छप्परफाड़ TRP दिलाएगी इन TV शोज की वापसी, 'अनुपमा' और 'गुम है...' को नहीं डालेगा कोई घास
अनुपमा की घिसी-पिटी कहानी से बोर हो गए हैं और गुम है किसी के प्यार ने दिमाग की दही कर दी है तो आपको स्टार प्लस, जी टीवी के वे पुराने शो याद करने चाहिए जो आज भी दिलों में बसे हुए हैं। ये शो अगर टीवी पर वापस आते हैं तो टीआरपी फिर से छलांग मार सकती है।
एक बार दोबारा आ जाए ये टीवी शो
टीवी सीरियल कई सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। समय बदलता है कहानी बदलती है किरदार बदलते हैं लेकिन इन्हें चाहने वाले नहीं बदलते। कुछ सीरियल ऐसे हैं जो हमेशा के लिए फैंस के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं , फिर इन्हें कितना ही देखो मन नहीं भरता। वहीं ऐसे कुछ शो हैं जो आज भी दिलों में बसे हुए हैं। अगर ये दोबारा रिलीज कर दिए जाए तो फैंस के साथ-साथ मेकर्स की भी मौज हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो शो
ये रिश्ता क्या कहलाता है ( Yeh Rishta kya kehlata hai)
राजन शाही का 2009 में आया ये शो ये रिश्ता क्या कहलाता है हिना खान और करण मेहरा को एक-साथ लाया था। इस शो की कहानी सबसे जुदा थी । बिना किसी विलेन की और चालबाजी के ये शो छा गया था। आज भी स्टारप्लस इसे आप देख सकते हैं।
दिया और बाती हम ( Diya aur Batti hum)
रोज रात 9 बजे स्टारप्लस पर आने वाला शो दिया और बाती हम एक हटकर कहानी लेकर आया था। शो में संध्या और सूरज के जीवन में आने वाली परेशानियों को दिखाया गया था। कड़क सास , चालू जेठानी और देहाती परिवार में कैसे संध्या आईपीएस बनती है इसे देखने के लिए सभी घरवाली टीवी के सामने बैठ जाते थे।
जोधा अकबर ( Jodha Akhbar)
जोधा अकबर की एतिहासिक कहानी को टीवी सीरियल के तौर पर दिखाना बहुत मजेदार रहा था। शो में 6-7 साल तक दर्शकों की दिल पर राज किया। अगर फिर से यह शो रिलीज हो जाए तो टीआरपी बढ़ सकती है।
ससुराल गेंदा फूल ( Sasural Genda Phool)
ससुराल गेंदा फूल में रागिनी खन्ना और जय सोनी ने कमाल की एक्टिंग की थी रोज राज 7;30 बजे स्टारप्लस पर आता था । इस शो की कहानी बिल्कुल पारिवारिक थी जिसे परिवार अपने बच्चों के साथ भी देख सकता था। यह शो दोबारा रिलीज करना चाहिए।
पवित्र रिश्ता ( Pavitra Rishta)
अर्चना और मानव की कहानी को आज भी कोई नहीं भुला है। जी टीवी का सबसे फेमस शो पवित्र रिश्ता टीआरपी में छप्परफाड़ कमाई कर चुका है। यह शो हर घर में खूब पसंद किया जाता था। इस पारिवारिक शो को अगर दोबारा टीवी पर लाया जाए तो कमाल कर सकता है।
साथ निभाना साथिया ( Saath Nibhana Sathiya)
गोपी-अहम-राशि- कोकिला की जिंदगी में जो उथल-पुथल होती है इसकी मजेदार कहानी फैंस ने खूब पसंद की थी। 4 से 5 साल तक चला ये शो टीआरपी में छप्परफाड़ कमाई की थी। इस शो का दूसरा सीजन फैंस को पसंद नहीं आया था, लेकिन अगर इसका पहला सीजन दोबारा आ जाए तो मेकर्स माला-माल हो सकते हैं।
छोटी बहू ( Choti Bahu)
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का शो छोटी बहू एक हटकर कहानी लेकर आया था। साधारण सी लड़की की शादी एक बड़े घराने में हो जाती और वह जीवन के कई चलेंज का सामना बड़े आराम से करती है। यह शो एक बार दोबारा आना चाहिए।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited