Jr NTR ने घमंड में ठुकराई थी साउथ की ये हिट फिल्में, इन्हीं ने बना दिया अल्लू अर्जुन-रामचरण का करियर

​आर्या से लेकर दिल तक साउथ की ये हिट फिल्में पहले जूनियर एनटीआर को ऑफर हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने ये फिल्में रिजेक्ट कर दी थी। जो बाद में जाकर बड़ी हिट साबित हुई थी । आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में शामिल सभी फिल्मों के नाम

01 / 09
Share

जूनियर एनटीआर ने रिजेक्ट की ये फिल्में

साउथ के सुपरहिट कलाकार जूनियर एनटीआर अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आर आर आर जैसी हिट फिल्म देने वाले जूनियर एनटीआर की लाखों में फैन फालोइंग हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई हिट फिल्मों को रिजेक्ट किया था। उनकी रिजेक्ट की हुई फिल्मों से अल्लू अर्जुन-रामचरण और रवि तेजा का करियर बन गया। आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो फिल्में

02 / 09
Share

​भद्रा

बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित इस फिल्म के सह-लेखक कोरटाला शिवा और वामसी पेडिपल्ली हैं। उनका कहना है कि अगर इस कहानी के लिए एनटीआर होते तो बेहतर होता। लेकिन एनटीआर ने इसे अस्वीकार कर दिया। बाद में अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्होंने भी इसे अस्वीकार कर दिया था, आखिरकार रवि तेजा को यह सुपरहिट मिल ही गई।

03 / 09
Share

​आर्या

अल्लू अर्जुन की इस हिट फिल्म ने उनका करियर बदलकर रख दिया था। उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाने से पहले ये जूनियर एनटीआर को ऑफर हुई थी।

04 / 09
Share

​यवडू

यह फिल्म साउथ की हिट फिल्मों की लिस्ट में आती है। इस फिल्म में राम चरण और अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में है। इनसे पहले यह फिल्म जूनियर एनटीआर को ऑफर हुई थी।

05 / 09
Share

​कृष्णा

रवि तेजा की हिट फिल्मों में से एक कृष्णा पहले जूनियर एनटीआर को ऑफर हुई थी। मेकर्स इसका नाम काठी रखना चाहते थे और जूनियर एनटीआर को यह पसंद नहीं आई थी, इसलिए उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।

06 / 09
Share

​ओपीरी

वामसी पैडिपल्ली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नागार्जुन और कार्थी मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक वामसी ने कार्थी की भूमिका निभाने से पहले एनटीआर के बारे में सोचा था। लेकिन उन्होंने कहा कि एनटीआर की स्क्रिप्ट में बदलाव की जरूरत है। इसलिए यह भूमिका कार्थी को सौंपी गई।

07 / 09
Share

श्रीमंतुडु

कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म महेश बाबू के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। जो पहले एनटीआर को ऑफर हुई थी, लेकिन उहोने इसे रिजेक्ट कर दिया उनके बाद यह फिल्म राम चरण को ऑफर हुई उन्होंने भी इसे रिजेक्ट कर दिया था।

08 / 09
Share

​किक

सुरेंदर रेड्डी ने सबसे पहले प्रभास को यह कहानी सुनाई थी। लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो लेखक ने को इसे ऑफर किया । पता चला कि एनटीआर ने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है बाद में इस फिल्म ने रवि तेजा का मार्केट 10 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ कर दिया था।

09 / 09
Share

​दिल

यह फिल्म एक दो नहीं बल्कि दो सुपरहिट स्टार्स को ऑफर हुई थी। पहले प्रभास फिर जूनीयर एनटीआर उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया जो आगे चलकर बड़ी हिट साबित हुई थी।