TV पर शहजादियों की तरह राज करती थीं 20s की ये हसीनाएं, सालों बाद तस्वीरें देख फटी रह जाएगी आंखें

20s TV Actresses Shocking Transformation: 20s की कई टीवी हसीनाएं ऐसी रही हैं, जिन्होंने टीवी पर सबका दिल जीतने के साथ-साथ टीआरपी में भी कब्जा जमाया हुआ था। लेकिन वक्त के साथ-साथ वह बहुत बदल गई हैं। इस लिस्ट में जूरी परमार से लेकर आमना शरीफ तक का नाम शामिल है।

TV पर शहजादियों की तरह राज करती थीं 20s की ये हसीनाएं सालों बाद तस्वीरें देख फटी रह जाएगी आंखें
01 / 10

TV पर शहजादियों की तरह राज करती थीं 20s की ये हसीनाएं, सालों बाद तस्वीरें देख फटी रह जाएगी आंखें

20s TV Actresses Shocking Transformation: इन दिनों टीवी पर भले ही रुपाली गांगुली और श्रद्धा आर्या जैसी हसीनाओं का सिक्का चल रहा है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब टीवी पर जूही परमार और आमना शरीफ जैसी हसीनाएं अपना सिक्का चलाती थीं। आज ये भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन फैंस के दिलों-दिमाग में बसी हुई हैं। हालांकि वक्त के साथ-साथ उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है। उनकी अब की तस्वीरें देख कोई भी हैरान रह जाएगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

संगीता घोष Sangeeta Ghosh
02 / 10

संगीता घोष (Sangeeta Ghosh)

संगीता घोष ने टीवी पर सबका खूब दिल जीता है। वह 'देश में निकला होगा चांद' में दिखाई दी थीं। वक्त के साथ-साथ वह और भी खूबसूरत हो गई हैं। लेकिन अब उनके खाते में ज्यादातर मां के रोल आते हैं।

गीतांजली टिकेकर Geetanjali Tikekar
03 / 10

गीतांजली टिकेकर (Geetanjali Tikekar)

'कसौटी जिंदगी की' की अपर्णा यानी गीतांजली टिकेकर का लुक भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बदल चुका है। उन्हें देख पहचानना मुश्किल होता है।

जूही परमार Juhi Parmar
04 / 10

जूही परमार (Juhi Parmar)

जूही परमार ने 'कुमकुम' से सबका खूब दिल जीता। इसके बाद भी वह कई टीवी शो में दिखीं, लेकिन कुमकुम जैसी छाप नहीं छोड़ पाईं। पहले के मुकाबले एक्ट्रेस और भी खूबसूरत हो गई हैं।

शुभांगी अत्रे Shubhangi Atre
05 / 10

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)

'कस्तुरी' बनकर लोगों के दिलों पर छाने वाली शुभांगी अत्रे भी बहुत बदल चुकी हैं। उम्र के साथ-साथ वह और भी ग्लैमरस हो गई हैं।

प्राची बोरा Prachi Bora
06 / 10

प्राची बोरा (Prachi Bora)

'कयामत' एक्ट्रेस प्राची बोरा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। अब वह टीवी से दूर अपने परिवार संग जिंदगी बिता रही हैं।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
07 / 10

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी की खूबसूरती का क्या ही कहना। वह वक्त के साथ-साथ और भी जवां होती जा रही हैं। लोगों का कहना है कि वह अपनी बेटी से भी ज्यादा प्यारी लगती हैं।

पल्लवी कुलकर्णी Pallavi Kulkarni
08 / 10

पल्लवी कुलकर्णी (Pallavi Kulkarni)

'कहता है दिल' एक्ट्रेस पल्लवी कुलकर्णी वक्त के साथ-साथ और भी जवां हो गई हैं। उनकी खूबसूरती देख फैंस भी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।

आमना शरीफ Aamna Sharif
09 / 10

आमना शरीफ (Aamna Sharif)

'कहीं तो होगा' से सबके दिलों पर राज करने वाली आमना शरीफ की खूबसूरती भी निखरती ही जा रही है। आज भी वह टीवी की नई हसीनाओं को टक्कर देने की हिम्मत रखती हैं।

नंदिनी सिंह Nandini Singh
10 / 10

नंदिनी सिंह (Nandini Singh)

'केसर' एक्ट्रेस नंदिनी सिंह का लुक जरा भी नहीं बदला। वह पहले की तरह आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। बता दें कि नंदिनी सिंह 'देखा है तेरी आंखों को...' गाने से खूब मशहूर हुई थोीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited