अरमान मलिक के जैसै ही इस यूट्यूबर की भी है 2-2 पत्नियां, एक से स्कूल में हुआ प्यार तो दूसरी को कॉलेज में दिया दिल
अरमान मलिक अकेले नहीं हैं, जिसकी दो पत्नियां हैं। एक यूट्यूबर और है जिसका नाम सन्नी राजपूत है। वह भी दो-दो शादियां करने के बाद दोनों पत्तियो के साथ वीडियो बनाते है।
अरमान मलिक के जैसै ही इस यूट्यूबर की भी है 2-2 पत्नियां
अरमान मलिक इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। अरमान मलिक बिग बॉग ओटीटी 2 में अपनी पत्नियां के साथ नजर। जिसके बाद उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल किया। हालांकि पायल एविक्ट हो गई हैं और कृतिका के साथ वह अभी भी घर मे मौजूद हैं। वही अरमान मलिक अकेले नहीं हैं, जिसकी दो पत्नियां हैं। एक यूट्यूबर और है जिसका नाम सन्नी राजपूत है। वह भी दो-दो शादियां करने के बाद दोनों पत्तियो के साथ वीडियो बनाते है।
दो पत्नियों के कारण फेमस
अरमान अपनी दो पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक के कारण सोशल मीडिया के स्टार बन गए है। कुछ लोग उन्हें पसंद करते हैं तो कुछ लोग उन्हें काफी ट्रोल करते हैं।
पहली पत्नी ने पति की गर्लफ्रेंड से करवाई शादी
अरमान मलिक के जैसी ही एक यूट्यूबर जिन्होंने दो शादियां की है। हैरान करने वाली बात ये है कि उनकी पहली पत्नी ने पति की गर्लफ्रेंड से दूसरी शादी करवाई।
अच्छी खासी फैन फॉलोइंग
अरमान मलिक के जैसी ही सोशल मीडिया पर सनी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके कई यूट्यूब चैनल हैं, जिन पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। इन वीडियो को देखकर लोग उन्हें दो शादी के लिए काफी ट्रोल करते हैं।
किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है
सनी राजपूत ने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि उनकी शादी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है और उनकी दो शादी कैसे हुई थी।
पहली शादी के लिए परिवार नहीं था राजी
सनी की पहली पत्नी का नाम रूप है और दूसरी का मानसी। सनी राजपूत ने वीडियो में बताया था कि उनकी पहली शादी रूप से हुई थी। दोनों स्कूल के दिनों में मिले थे, लेकिन दोनों के परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे।
मानसी से मुलाकात कॉलेज के यूथ फेस्टिवल में हुई
सनी राजपूत की मानसी से मुलाकात कॉलेज के यूथ फेस्टिवल में हुई। रूप को भूलना चाहते थे इसलिए वह किसी और से शादी के लिए तैयार थे।
मानसी ने शादी के लिए कर दिया था मना
कुछ समय बाद सनी की मुलाकात रूप से कॉलेज में हुई। किसी कारण से रूप को उनके घर वालों ने निकाल दिया। रूप को सनी ने अपना लिया और वह रूप से शादी कर लिए, जिसकी खबर मानसी को हुई तो उनसे शादी करने से मना कर दिया।
खुशी से एक घर में रहते है
एक रिश्ता टूटने के कारण मानसी से कोई शादी करने के लिए राजी नहीं होता। रूप, सनी से कहती हैं कि वह मानसी से शादी कर लें फिर तीनों राजी हो जाती है और खुशी से एक घर में रहते है।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited