दुनिया में आने वाला है छोटा Justin Bieber, शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हैं सिंगर की पत्नीHailey Bieber
Justin Bieber and Hailey Bieber Pregnancy: जस्टिन बीबर अब पिता बनने वाली हैं, दुनियाभर में अपने गानों के लिए मशहूर जस्टिन बीबर के भारत में भी करोड़ों चाहने वाले हैं। कनाडियन सिंगर ने 2018 में अमेरिकी मॉडल हैली (Hailey Bieber) के साथ शादी की थी। दोनों की शादी को लगभग 6 साल पूरे हो गए हैं, जिसके बाद अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। जी हां, जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर प्रेग्नेंट हैं, जिसके बारे में जस्टिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करिया है। जस्टिन और हैली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
पिता बनने वाले हैं Justin Bieber
हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर अपनी शादी के लगभग 6 सालों बाद पिता बनने वाले हैं। सिंगर की पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) प्रेग्नेंट हैं, जिसके बाद अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर के बेबी बंप की तस्वीरे भी काफी वायरल हो रही हैं। प्रेग्नेंसी के बारे में जस्टिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। जस्टिन और हैली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
प्यार में डूबे जस्टिन और हैली
कनाडियन सिंगर ने 2018 में अमेरिकी मॉडल हैली (Hailey Bieber) के साथ शादी की थी। दोनों की शादी को लगभग 6 साल पूरे हो गए हैं, जिसके बाद अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं।
जस्टिन की खुशी का नहीं कोई ठिकाना
इन तस्वीरों में जस्टिन बीबर काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं, सिंगर ने सोशल मीडिया पर जिन तस्वीरों को शेयर किया है, वह ज्यादातर ब्लैक इंड वाइट शेड में ही हैं।
Hailey Bieber बेबी बंप दिखाया
हैली बीबर और जस्टिन बीबर एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं, इस बीच दोनों ने इस तस्वीरों में बेबी बंप भी अपने फैंस को दिखाया है। जो काफी वायरल हो रहा है।
Justin ने हैली को किया KISS
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वरों में से एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हैली बीबर को खुलेआम किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
लाजवाब तस्वीरें आई सामने
जस्टिन बीबर और हैली बीबर की ये तस्वीरें काफी लाजवाब हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है, यह एक एक तस्वीर काफी इमोशन से भरी हुई है।
जस्टिन ने हसीन पल को कैमरे में किया कैद
जस्टिन बीबर पिता बनने वाले हैं, यह पल न सिर्फ फैंस बल्कि हैली और जस्टिन के लिए भी काफी खास है। जिसे वह कैमरे में कैद करने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
हैली भी लगीं काफी स्टाइलिश
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की इन तस्वीरों में हैली बीबर भी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही है। दोनों ने ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशल किया हुआ है।
BCCI पर लगा स्टार खिलाड़ी का करियर खत्म करने का आरोप, कभी कोहली का था चहेता
GHKKPM 7 Maha Twist: बेटे के गम में मानसिक संतुलन खोएगी आशका, पति और बेटी से हमेशा के लिए दूर होगी सवि
एक साल पहले आलिया भट्ट की इस नीली साड़ी की हुई थी बहुत चर्चा, जानें रंग के अलावा और क्या था खास
National Tourism Day: भारत की 5 VIP जगह, जहां खूब घूमने आते हैं विदेशी टूरिस्ट
TV Upcoming Show: TRP की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, 'अनुपमा' और YRKKH की उधेड़ेंगे बखिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited