दुनिया में आने वाला है छोटा Justin Bieber, शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हैं सिंगर की पत्नीHailey Bieber

Justin Bieber and Hailey Bieber Pregnancy: जस्टिन बीबर अब पिता बनने वाली हैं, दुनियाभर में अपने गानों के लिए मशहूर जस्टिन बीबर के भारत में भी करोड़ों चाहने वाले हैं। कनाडियन सिंगर ने 2018 में अमेरिकी मॉडल हैली (Hailey Bieber) के साथ शादी की थी। दोनों की शादी को लगभग 6 साल पूरे हो गए हैं, जिसके बाद अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। जी हां, जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर प्रेग्नेंट हैं, जिसके बारे में जस्टिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करिया है। जस्टिन और हैली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

01 / 08
Share

पिता बनने वाले हैं Justin Bieber

हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर अपनी शादी के लगभग 6 सालों बाद पिता बनने वाले हैं। सिंगर की पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) प्रेग्नेंट हैं, जिसके बाद अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर के बेबी बंप की तस्वीरे भी काफी वायरल हो रही हैं। प्रेग्नेंसी के बारे में जस्टिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। जस्टिन और हैली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

02 / 08
Share

प्यार में डूबे जस्टिन और हैली

कनाडियन सिंगर ने 2018 में अमेरिकी मॉडल हैली (Hailey Bieber) के साथ शादी की थी। दोनों की शादी को लगभग 6 साल पूरे हो गए हैं, जिसके बाद अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं।​

03 / 08
Share

जस्टिन की खुशी का नहीं कोई ठिकाना

इन तस्वीरों में जस्टिन बीबर काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं, सिंगर ने सोशल मीडिया पर जिन तस्वीरों को शेयर किया है, वह ज्यादातर ब्लैक इंड वाइट शेड में ही हैं।

04 / 08
Share

Hailey Bieber बेबी बंप दिखाया

हैली बीबर और जस्टिन बीबर एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं, इस बीच दोनों ने इस तस्वीरों में बेबी बंप भी अपने फैंस को दिखाया है। जो काफी वायरल हो रहा है।

05 / 08
Share

Justin ने हैली को किया KISS

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वरों में से एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हैली बीबर को खुलेआम किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

06 / 08
Share

लाजवाब तस्वीरें आई सामने

जस्टिन बीबर और हैली बीबर की ये तस्वीरें काफी लाजवाब हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है, यह एक एक तस्वीर काफी इमोशन से भरी हुई है।

07 / 08
Share

जस्टिन ने हसीन पल को कैमरे में किया कैद

जस्टिन बीबर पिता बनने वाले हैं, यह पल न सिर्फ फैंस बल्कि हैली और जस्टिन के लिए भी काफी खास है। जिसे वह कैमरे में कैद करने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

08 / 08
Share

हैली भी लगीं काफी स्टाइलिश

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की इन तस्वीरों में हैली बीबर भी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही है। दोनों ने ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशल किया हुआ है।