छोटे कपड़ों से 100 फिट दूर रहती हैं ये साउथ एक्ट्रेस, भारतीय संस्कृति पर नहीं आने देती आंच

​साउथ की ये अभिनेत्री अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है। आजकल जहां हर कोई फैशन की तरफ भाग रहा है वहीं ये हसीनाएं साधारण कपड़ों में अपना फिगर फ्लॉन्ट करती है। इन्हें छोटे कपड़े पहनना बेहद कम पसंद है।

भारतीय संस्कृति से भरी साउथ की ये एक्ट्रेस
01 / 08

भारतीय संस्कृति से भरी साउथ की ये एक्ट्रेस

साउथ स्टार्स अपनी संस्कृति को अपनाने और सबके सामने इसे दिखाने में कभी परहेज नहीं करते। साउथ के सभी स्टार्स अपने हिंदू होने पर खूब गर्व करते हैं, यही कारण है कि आप साउथ की कई एक्ट्रेस को केवल साड़ी में देखते होंगे। कुछ तो केवल साड़ी ही पहनती हैं चाहे फिल्म को या रिएल लाइफ। इस लिस्ट में साई पल्लवी से लेकर ज्योतिका तक का नाम शामिल है। और पढ़ें

ज्योतिका
02 / 08

​ज्योतिका

हाल ही में श्रीकांत , शैतान फिल्म में नजर आई ज्योतिका अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेती है। वह साउथ की नामी हसीना है जिसने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। ज्योतिका ने अपने करियर की शुरुआत में बेशक छोटे कपड़े पहने हो लेकिन अब वह सिम्पल कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं।

अनुष्का शेट्टी
03 / 08

​अनुष्का शेट्टी

बाहुबली की देवसेना को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने तमिल सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। अनुष्का के चाहने वाले लाखों हैं, वहीं एक्ट्रेस अपनी संस्कृति का ध्यान रखते हुए साड़ी से लेकर सूट पहनना पसंद करती है।

साई पल्लवी
04 / 08

साई पल्लवी

साउथ की सिम्पल सी हसीना साई पल्लवी ने तो फैशन की परिभाषा बदलकर रख दी है। उन्होंने फैंस से वादा किया है कि वह कभी छोटे कपड़े नहीं पहनेगी, इसका नमूना आप उनका सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते हैं। उनकी हर तस्वीर साड़ी या सूट में ही नजर आती है।

कीर्ति सुरेश
05 / 08

कीर्ति सुरेश

साउथ की खूबसूरत हसीना कीर्ति सुरेश अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी अदाओं से भी लोगों का दिल जीत लेती है। वह हर लुक में कमाल करती है लेकिन उन्हें सूट पहनना ज्यादा पसंद है।

कल्याणी प्रियादर्शन
06 / 08

कल्याणी प्रियादर्शन

कल्याणी साउथ की जानी मानी अभिनेत्री है। वह सूट और साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आती है, एक्ट्रेस को शॉर्ट ड्रेस पहनना बेहद कम पसंद है।

नयनतारा
07 / 08

नयनतारा

साउथ की खूबसूरत हसीना जो हाल ही में जवान फिल्म में नजर आई थी। हिंदू धर्म की प्रशंसक है, वैसे तो नयनतारा वेस्टर्न ड्रेस में बेहद हसीन लगती है लेकिन एक्ट्रेस को सूट साड़ी पहनना ज्यादा पसंद है।

अनुपमा परमेश्वरम
08 / 08

​अनुपमा परमेश्वरम

इस क्यूट हसीना की अदाओं के लाखों दीवाने है, इन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं। अनुपमा अपनी साड़ियों के लिए खूब फेमस है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited