"कावाला" गर्ल Tamannaah Bhatia ने लाल साड़ी में लगाई आग, फैंस की अटकी सांसें
बॉलीवुड हसीना तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने नए गाने कावाला को लेकर चर्चा में बनी हुई है। तमन्ना इस गाने में बेहद ही हॉट डान्स करती नजर आ रही है जिसे देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने लाल स्लिट साड़ी में कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जिसमें वह बला साई खूबसूरत नजर आ रही हैं । आइए उन तस्वीरों पर नजर डालते हैं।
तम्मना ने लगाई आग
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में लाल रंग की साड़ी पहनकर इंटरनेट पर आग लगा दी। उनका यह लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। 'कावाला' गाने में हॉट अदाओं से आग लगाने वाली तमन्ना इन दिनों अपने लुक से लोगों के दिलों में आग लगा रही है।तमन्ना के ये फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। हसीना इस लुक में बला से खूबसूरत नजर आ रही है। यहां देखें हुस्नपरी की सभी तस्वीरें
जेलर ऑडियो लॉन्च पर आई थी एक्ट्रेस
तम्मना ने यह लुक जेलर फिल्म के गाने कावाला के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर कैरी किया था।
तमन्ना का लुक
तम्मना ने फाल्गुनी शेन पीकोक की लाल रंग की साड़ी पहनी है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउस कैरी किया है जो तमन्ना के लुक में चार चाँद लगा रहा है।
परफेक्ट फिगर
यह कहना गलत नहीं होगा कि हसीना परफेक्ट फिगर की मालकिन हैं। देसी लुक के साथ उनकी यह साड़ी हॉट्नेस का तड़का लगा रही है। शादी और पार्टी के लिए आप भी तमन्ना का यह लुक चुरा सकते हैं।
मेकअप रखा मिनिमल
तमन्ना ने लुक को बेहद ही सिम्पल तरीके से पूरा किया। उनका मेकअप बिल्कुल मिनिमल था। आईलाइनर के साथ न्यूड लिपस्टिक रखी थी।
फैंस की अटकी सांसे
तमन्ना का यह लुक देखने के बाद फैंस की उनसे नजरें नहीं हट रही हैं।लोग उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
तमन्ना की हॉटनेस
तस्वीरें देखकर बताए आप तम्मना भाटिया के इस लुक को कितने नंबर देंगे और उनकी हॉटनेस को किस लेवल पर रखेंगे।
Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द
जनवरी में इस सब्जी की खेती से होगी लाखों की कमाई, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस बॉलीवुड हसीना के प्यार में दिन दहाड़े गिरफ्तार हो गए थे Cristiano Ronaldo, भरी महफिल में कर दिया था KISS
सचिन नहीं मैं मारता था पहली गेंद पर छक्का, कांबली ने खोले दिल के राज
सर्दियों में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, इन 5 तरीकों से रखें अपने दिल की सेहत का ख्याल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited