10 फिल्मों को ठेंगा दिखाने के बाद अब सिर पकड़कर रोती हैं Aishwarya Rai, पति अभिषेक बच्चन की भी दो है शामिल

Aishwarya Rai Rejected Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक ऐश्वर्या 51 साल की हो गई हैं। कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) से लेकर मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS) सहित ऐश्वर्या राय ने कई ब्लॉकबस्टर मूवीज को करने से मना कर दिया था। यहां देखिए पूरी लिस्ट...

इन 10 फिल्मों को लात मार चुकी हैं ऐश्वर्या राय
01 / 11

इन 10 फिल्मों को लात मार चुकी हैं ऐश्वर्या राय...

Aishwarya Rai Rejected Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज यानी 1 नवंबर के दिन अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। पूर्व विश्व सुंदरी ने मणिरत्नम की 1997 की तमिल फिल्म 'इरुवर' से अपने एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। एक्ट्रेस ने 'हम दिल दे चुके सनम' से लेकर 'देवदास' सहित ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। हैरानी की यह है कि ऐश्वर्या ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठोकर भी मारी, जिसका पछतावा उन्हें आज भी है। आइए यहां देखें पूरी लिस्ट...और पढ़ें

राजा हिंदुस्तानी Raja Hindustani
02 / 11

राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani)

आमिर खान की सुपरहिट मूवी 'राजा हिंदुस्तानी' में करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं। हालांकि इस मूवी के करिश्मा से पहले मेकर्स ने ऐश्वर्या राय को चुना था लेकिन एक्ट्रेस ने ये फिल्म नहीं की।

कहो नाप्यार है Kaho NaaPyaar Hai
03 / 11

कहो ना...प्यार है (Kaho Naa...Pyaar Hai)

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो ना...प्यार है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस मूवी ऋतिक के अपोजिट मेकर्स ऐश्वर्या को लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने फिल्म तुरंत ठुकरा दी।

कुछ कुछ होता है Kuch Kuch Hota Hai
04 / 11

कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को ऐश्वर्या ने तुरंत मना कर दिया था। इस फिल्म को ठुकरा ऐश्वर्या की बड़ी गलती थी।

कभी खुशी कभी गम Kabhi Khushi Kabhie Gham
05 / 11

कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)

'कभी खुशी कभी गम' ना करने का पछतावा आज भी ऐश्वर्या राय को होता है। इस मूवी में उन्हें काजोल की भूमिका ऑफर हुई थी।

कृष Krrish
06 / 11

कृष (Krrish)

ऋतिक रोशन की सुपर हीरो वाली फिल्म 'कृष' को रिजेक्ट कर ऐश्वर्या राय ने बड़ी गलती की थी। यह मूवी बाद में सुपरहिट साबित हुई थी।

भूल भुलैया Bhool Bhulaiyaa
07 / 11

भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa)

अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया' में भी ऐश्वर्या राय नजर आती अगर उन्होंने ये फिल्म रिजेक्ट ना की होती।

ब्लफमास्टर Bluffmaster
08 / 11

ब्लफमास्टर (Bluffmaster)

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'ब्लफमास्टर' को भी ऐश्वर्या ने रिजेक्ट कर दिया था। यह भी के बेहतरीन मूवी थी।

मुन्ना भाई एमबीबीएस Munna Bhai MBBS
09 / 11

मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)

संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर मूवी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में अहम भूमिका निभाने के लिए ऐश्वर्या राय से संपर्क किया गया था लेकिन एक्ट्रेस ने इसे करना इनकार कर दिया था।

दोस्ताना Dostana
10 / 11

दोस्ताना (Dostana)

अभिषेक बच्चन की यह दूसरी मूवी 'दोस्ताना' थी, जिसे ऐश्वर्या राय ने करने से मना कर दिया था।

AR 3
11 / 11

AR (3).

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited