होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Kabir Bedi ने चौथी पत्नी का हाथ थामकर एयरपोर्ट पर की एंट्री, फोटोज देख लोग बोले- बाप-बेटी लग रहे हैं

​कबीर बेदी ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। कबीर बेदी का नाम हॉलीवुड की सबसे ज्यादा फिल्में करने वाली लिस्ट में भी शामिल है। एक्टर अपनी चार-चार शादियों को लेकर भी चर्चा में बने हुए रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर और उनकी पत्नी की तस्वीरें वायरल हो रही है।



Kabir Bedi ने चौथी पत्नी का हाथ थामकर एयरपोर्ट पर की एंट्री फोटोज देख लोग बोले- बाप-बेटी लग रहे हैं Kabir Bedi ने चौथी पत्नी का हाथ थामकर एयरपोर्ट पर की एंट्री फोटोज देख लोग बोले- बाप-बेटी लग रहे हैं
01 / 07
Share

Kabir Bedi ने चौथी पत्नी का हाथ थामकर एयरपोर्ट पर की एंट्री, फोटोज देख लोग बोले- बाप-बेटी लग रहे हैं

कबीर बेदी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए रहते हैं। बता दें कबीर बेदी ने चार शादी की है। कबीर बेदी बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी नाम कमा चुके हैं। एक्टर अपनी बेस्ट एक्टिंग के लिए जान जाते हैं। बता दें एक्टर के नाम इटली की फिल्मों में काम करने वाले पहले इंडियन एक्टर की लिस्ट में शामिल है। हाल ही में कबीर बेदी अपनी चौथी पत्नी 30 साल छोटी परवीन दुसांज के साथ नजर आए। इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बेटी से भी छोटी लड़की संग शादी बेटी से भी छोटी लड़की संग शादी
02 / 07
Share

बेटी से भी छोटी लड़की संग शादी

कबीर बेदी ने तीन पत्नियों को तलाक देने के बाद खुद से 30 साल छोटी परवीन दुसांज संग सात फेरे लिए थे। बता दें परवीन दुसांज कबीर बेदी की बेटी से भी छोटी है।

03 / 07
Share

हाथ थामे आए नजर

इस वायरल फोटो में कबीर बेदी और परवीन दुसांज एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रही हैं। ट्रोलर्स की परवाह किए बिना कपल बेस्ट कपल गोल्स दे रहे हैं।

04 / 07
Share

ट्रोल हो रहा कपल

हाल ही में सोशल मीडिया पर कबीर बेदी और उनकी चौथी पत्नी परवीन दुसांज की तस्वीरें वायरल हो रही है। फैंस इन तस्वीरों को देखकर कपल को ट्रोल कर रहे हैं।

05 / 07
Share

कई फिल्मों में बने थे विलेन

कबीर बेदी ने हिंदी फिल्मों में कई बार खूंखार विलेन का किरदार निभाया है। जिस कारण आज के समय में वो बेस्ट विलेन के लिस्ट में भी शामिल है।

06 / 07
Share

किस-किस से शादी किए थे कबीर बेदी

कबीर बेदी की पहली शादी प्रोतिमा बेदी के साथ हुई थी। जिससे उनके दो बच्चे हुए पूजा और सिद्धार्थ। कबीर ने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सूसन हम्प्रेज से की थी। कबीर बेदी की तीसरी शादी रेडियो प्रजेंटर निक्की बेदी से हुई थी। कबीर बेदी ने 2016 में चौथी शादी ब्रिटेन में पैदा हुईं परवीन दुसांझ से की।

07 / 07
Share

कब हुई थी कपल की शादी

कबीर बेदी और परवीन दुसांज की शादी 15 जनवरी 2016 में हुई थी। जब से ही कपल चर्चा का विषय बने हुए रहते हैं।