​Kabir Singh फेम निकिता दत्ता ने ब्लैक मोनोकिनी में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, देखें VIRAL PICS​

​बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने हुस्न का जलवा बिखरने वाली निकिता दत्ता ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट लुक से आग लगा दी है। हसीना ने हाल ही में अपनी मालदीव वेकेशन के पिक शेयर की है जिसमें वह एक दुम हुस्नपरी नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें देखकर फैंस के बीच खलबली मच गई। ​

वेकेशन पर निकिता दत्ता
01 / 08

वेकेशन पर निकिता दत्ता

बॉलीवुड हसीना निकिता दत्ता ने हाल ही में अपने लेटेस्ट वेकेशन की तस्वीरें शेयर की है। एक्ट्रेस इन फोटो में ब्लैक मनोकिनी पहने हुए है। उनकी ये तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कबीर सिंह एक्ट्रेस का ये अवतार देखकर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ गई है। यहां देखें उनके लेटेस्ट फोटो ​

पानी में लगाई आग
02 / 08

पानी में लगाई आग

निकिता दत्ता ने ब्लैक मोनोकिनी पहनकर पानी में आग लगा दी है। उनका यह अंदाज देख फैंस के दिल में हलचल मच गई।

बीच पर दिखाया फिगर
03 / 08

बीच पर दिखाया फिगर

निकिता दत्ता ने बीच पर बैठे हुए गजब के पोज दिए। उनका यह लुक देखकर फैंस की सांसे फुल गई हैं।

समुंदर में लगाई डुबकी
04 / 08

समुंदर में लगाई डुबकी

हसीना ने गहरे समुंदर में डुबकी लगाई। उनकी ये फोटो फैंस के बीच जमकर शेयर हो रही है।

इठलाती हुई निकिता
05 / 08

इठलाती हुई निकिता

इन तस्वीरों में हसीना पानी के साथ इठलाती हुई दिखाई दे रही है। वह पानी के साथ मस्ती कर रही है।

हॉट फिगर
06 / 08

​हॉट फिगर

निकिता दत्ता हॉट फिगर की मालकिन है वह अक्सर बिकिनी में तस्वीरें शेयर कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती है।

फैंस के दिलों पर करती है राज
07 / 08

फैंस के दिलों पर करती है राज

निकिता दत्ता अपनी हॉट तस्वीरों से इंटरनेट की गर्मी बढ़ा देती है यही कारण है कि वह फैंस के दिलों पर राज करती है।

दिलकश अदाएं
08 / 08

दिलकश अदाएं

निकिता दत्ता की हर अदा दिलकश है वह अपने हर लुक में कहर ढाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited