तोते की तरह पटर-पटर बोलती हैं काजोल-अमृता समेत ये हसीनाएं, बेकाबू जुबान के हाथों हैं मजबूर

Bollywood's talkative heroines: काजोल से लेकर अमृता सिंह समेत इंडस्ट्री की कई सारी हसीनाएं हैं, जो बोलते हुए ये भूल जाती हैं कि उन्हें रुकना कब है। ये हीरोइनें दिल की बहुत ही साफ हैं लेकिन कई दफा इनकी यही खासियत इनके खिलाफ चली जाती है और लोग इनको बयानबाजी के चलते ट्रोल कर देते हैं।

तोते की तरह पटर-पटर बोलती हैं काजोल-अमृता समेत ये हसीनाएं बेकाबू जुबान के हाथों हैं मजबूर
01 / 08

तोते की तरह पटर-पटर बोलती हैं काजोल-अमृता समेत ये हसीनाएं, बेकाबू जुबान के हाथों हैं मजबूर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी हसीनाएं ऐसी हैं, जो अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाती हैं। जब वो बोलने पर आती हैं, तो बोलती ही चली जाती हैं। इसका एक उदाहरण हमने कुछ दिनों पहले फिल्म दो पट्टी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर देखा था, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काजोल बोलती ही चली जा रही थीं। लोगों को उनका बड़बोलापन काफी पसंद आया था लेकिन वो अकेली ऐसी अदाकारा नहीं हैं जो अपने बयानों के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। उनकी तरह इंडस्ट्री में कई सारी अदाकाराएं हैं, जिनका अपनी जुबान पर काबू नहीं है। आज हम आपको ऐसी ही अदाकाराओं के बारे में बताएंगे...और पढ़ें

रियल लाइफ में पू हैं करीना कपूर खान Kareena Kapoor Khan
02 / 08

रियल लाइफ में पू हैं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने फिल्म कभी खुशी कभी गम में पू का किरदार निभाया था जो बहुत ज्यादा बोलती थी लेकिन क्या आपको पता है वो रियल लाइफ में भी पू ही हैं। यूं तो वो बोलती नहीं हैं लेकिन जब वो बोलना शुरू करती हैं तो उनकी जुबान बंद नहीं होती है।

दिल खोलकर बोलने में NO1 हैं अमृता सिंह
03 / 08

दिल खोलकर बोलने में NO.1 हैं अमृता सिंह

अमृता सिंह अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ दिल खोलकर बोलने में भी माहिर हैं। सारा अली खान एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनकी मां अमृता सिंह रियल लाइफ में बहुत ही बातूनी हैं। उन्हें लोगों से बात करने काफी पसंद है।

मौसमी चटर्जी Moushumi Chatterjee
04 / 08

मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee)

70 के दशक की जानी-मानी क्यूट अदाकारा मौसमी चटर्जी कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा के शो पर आई थीं। शो पर वो कपिल शर्मा को भी नहीं बोलने दे रही थीं। लोग भी मौसमी को देखकर यह बोलने को मजबूर हो गए थे कि मौसमी सबसे बातूनी हैं।

आलिया भट्ट Alia Bhatt
05 / 08

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

अदाकारा आलिया भट्ट इस जनरेशन की सबसे क्यूट अदाकारा हैं। उनके बोलने का अंदाज लोगों को काफी पसंद है। आलिया भट्ट भी इंटरव्यूज में भावनाओं में बह जाती हैं। आलिया भट्ट का राष्ट्रपति वाला बयान तो आपको याद ही होगा।

राखी सावंत Rakhi Sawant
06 / 08

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

अदाकारा राखी सावंत के बारे में तो हम सब ही जानते हैं। कुछ समय पहले तक तो मीडिया में वो हर दिन छायी रहती थीं। राखी सावंत बयानबाजी करते हुए ऐसी-ऐसी बातें बोल जाती हैं, जिसका अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता है।

अनन्या पांडे Ananya Pandey
07 / 08

अनन्या पांडे (Ananya Pandey)

अदाकारा अनन्या पांडे की जुबान भी उनके काबू में नहीं रहती है। वो कई दफा ऐसी बातें बोल जाती हैं, जिन्हें सुनकर वो खुद हैरान रह जाती हैं। अनन्या पांडे की कई सारी बातें लोगों को क्यूट भी लगती हैं लेकिन उनके बयान से कई बार उन्हें ट्रोल होना पड़ा है।

काजोल Kajol
08 / 08

काजोल (Kajol)

अदाकारा काजोल 90 के दशक से लोगों के बीच चर्चा में हैं। वो जितनी बेबाकी से बोलती हैं, उसके कई सारे लोग कायल हैं। बीते दिनों दो पट्टी के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने जैसे-जैसे बयान दिए हैं, वो अभी तक वायरल हो रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited