Kajol ने आंख पर पट्टी बांधकर ठुकरा दी थी ये 7 हिट फिल्में, बाद में अजय देवगन के सामने किया होगा पछतावा

Kajol Rejected Movies: काजोल 5 अगस्त के दिन अपने 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 'दिल तो पागल है' से लेकर '3 इडियट्स' सहित काजोल ने अपने करियर के दौरान कई ब्लॉकबस्टर को ठोकर मारी थी। देखें लिस्ट...

काजोल ने इन फिल्मों को दिखाया था ठेंगा
01 / 08

काजोल ने इन फिल्मों को दिखाया था ठेंगा

Kajol Rejected Movies: 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल आज यानी 5 अगस्त के दिन 50 साल की हो गई हैं। काजोल के 50वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस के फैन्स और फ्रेंड्स उन्हें लगातार जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। काजोल ने साल 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से अपना करियर शुरू किया था लेकिन उन्हें पहचान शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' से मिली जो 1993 में रिलीज हुई थी। अपने करियर में सुपरहिट फिल्में करने के साथ-साथ एक्ट्रेस ने कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी रिजेक्ट किया। आइए इस लिस्ट में देखें काजोल द्वारा ठुकराई गई फिल्में...और पढ़ें

दिल तो पागल है
02 / 08

दिल तो पागल है

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल तो पागल है' ऑफर हुई थी। 'कॉफी विथ करण 8' में काजोल ने फिल्म को ना कहने के बारे में खुलासा किया है।

दिल से
03 / 08

दिल से

शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी 'दिल से' मनीषा कोइराला से पहले काजोल को ऑफर हुई थी। इस फिल्म की ठुकराने का कारण आज तक सामने नहीं आया है लेकिन काजोल को आज भी पछतावा है।

मोहरा
04 / 08

मोहरा

अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म 'मोहरा' भी काजोल के हिस्से आती अगर उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट ना किया होता। बाद में मेकर्स ने काजोल के मना करने के बाद रवीना टंडन को कास्ट किया था।

गदर एक प्रेम कथा
05 / 08

गदर: एक प्रेम कथा

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी 'गदर: एक प्रेम कथा' में अमीषा पटेल ने सकीना का रोल निभाया था। अमीषा पटेल से पहले मेकर्स फिल्म में काजोल को कास्ट करने वाले थे लेकिन एक्ट्रेस ने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया था।

वीर-जारा
06 / 08

वीर-जारा

यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'वीर-जारा' को रिजेक्ट करने का पछतावा काजोल को आज भी है। काजोल के फिल्म से बाहर होने के बाद मेकर्स ने प्रीति जिंटा को शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट किया था।

कभी अलविदा ना कहना
07 / 08

कभी अलविदा ना कहना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कभी अलविदा ना कहना' भी काजोल को ऑफर हुई थी। इस फिल्म को रिजेक्ट करने से पहले काजोल ने एक बार भी नहीं सोचा है। फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिली थी।

3 इडियट्स
08 / 08

3 इडियट्स

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर मूवी '3 इडियट्स' को भी काजोल ने ठोकर मार दी थी। फिल्म को रिजेक्ट करने का कारण तो पता नहीं है लेकिन काजोल के हिस्से में एक और ब्लॉकबस्टर आते-आते रह गई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited