'घमंड' के नशे में चूर रहते हैं काजोल-करीना सहित ये बॉलीवुड स्टार्स, लाइमलाइट को रखते हैं जूते की नोक पर!

Proudy Celebs of Bollywood: आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कई बार बेवजह ही लोगों पर गुस्सा करते हुए देखा गया है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

लोगों ने इन सेलेब्स को दिया घमंडी का टैग
01 / 09

लोगों ने इन सेलेब्स को दिया घमंडी का टैग...

Proudy Celebs of Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सेलेब्स अपने नर्म स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं तो कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जो बिना बात ही लोगों पर रौब जमाते रहते हैं। ऐसे सेलेब्स की हरकत देखने के बाद लोगों उन्हें अक्सर घमंडी कहकर बुलाने लगते हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ चुनिंदा सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

सलमान खान Salman Khan
02 / 09

सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान के गुस्से से तो हरकोई वाकिफ है। कई हिट्स देने के बाद सलमान खान को 'घमंड' हो गया था। हालांकि आज भी फैन्स उनके सामने आने से डरते हैं।

ऋषि कपूर Rishi Kapoor
03 / 09

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को कई बार प्रेस पर गुस्सा करते हुए देखा गया है। उन्हें भी लोगों ने 'घमंडी' का टैग दिया था।

जया बच्चन Jaya Bachchan
04 / 09

जया बच्चन (Jaya Bachchan)

जया बच्चन भी अपने गुस्से के लिए फेमस रही हैं। मीडिया और फोटोग्राफर्स पर जया बच्चन कई बार गुस्सा कर चुकी हैं।

करीना कपूर खान Kareena Kapoor Khan
05 / 09

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

करीना कपूर खान को भी उनकी हरकतों के लिए लोगों ने 'नकचढ़ी' कहना शुरू कर दिया था। उन्हें भी गुस्सा करते हुए देखा गया है।

गोविंदा Govinda
06 / 09

गोविंदा (Govinda)

बॉलीवुड के टॉप हीरो रहे गोविंदा ने भी कई बार मीडिया के साथ बदतमीजी की थी। उन्हें भी लोग 'घमंडी' कहकर बुलाने लगे थे।

काजोल Kajol
07 / 09

काजोल (Kajol)

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस काजोल को कई बार मीडिया पर भड़कते हुए देखा गया है। एक्ट्रेस की गुस्सा करते हुए कई फोटोज भी इंटरनेट पर मौजूद हैं।

करण जौहर Karan Johar
08 / 09

करण जौहर (Karan Johar)

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता-निर्देशक करण जौहर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। करण जौहर से भी बाहर से आए कलाकारों से ठीक से बात नहीं करते हैं।

सोनम कपूर Sonam Kapoor
09 / 09

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

सोनम कपूर भी ठीक से बात ना करने के लिए मशहूर रही हैं। वो भी काफी बार लोगों पर भड़क चुकी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited