Kalki 2898 Ad के इवेंट में पहुंचीं प्रेग्नेंट Deepika Padukone, प्रभास-अमिताभ ने मारी धांसू एंट्री

Kalki 2898 Ad Event Photos: प्रभास और दीपिका पादकुोण की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का अभी हाल ही में एक इवेंट आयोजित हुआ था, इस इवेंट में फिल्म के सभी स्टार्स नजर आए।

01 / 08
Share

'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट में पहुंचे ये स्टार्स

Kalki 2898 Ad Event Gallery: प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज होने से पहले काफी चर्चा में बनी हुई हैं। अभी कुछ दिनों पहले फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब इसके बाद 'कल्कि 2898 एडी' का एक इवेंट आयोजित हुआ है। इस इवेंट में दीपिका पादुकोण से लेकर प्रभास तक नजर आए। तो वहीं अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने इस इवेंट में रंग जमा दिया। 'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

02 / 08
Share

कमल हासन का के लुक ने खींचा ध्यान

कमल हासन इस इवेंट में एकदम अलग ही लुक में नजर आए। कमल हासन ने इस दौरान एक टोपी लगा रखी थी। जो उनके लुक को काफी अलग बना रही थी।

03 / 08
Share

अमिताभ बच्चन के मारी धांसू एंट्री

अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट में धांसू एंट्री मारी। अमिताभ बच्चन की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई।

04 / 08
Share

काफी खुश दिखे प्रभास

'कल्कि 2898 एडी' के इस इवेंट में प्रभास काफी खुश नजर आए। प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट से सामने आया लुक खूब वायरल हो रहा है।

05 / 08
Share

बेहद हैंडसम लग रहे थे राणा दुग्गाबती

इस इवेंट के दौरान साउथ के जाने-माने स्टार राणा दुग्गाबती काफी हैंडसम लग रहे थे। राणा दुग्गाबती के लुक की ट्रोल्स भी तारीफ करते नजर आए।

06 / 08
Share

दीपिका पादुकोण के लुक ने बनाया दीवाना

'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट में दीपिका पादुकोण ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। ब्लैक ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया।

07 / 08
Share

दीपिका ने की प्रभास संग मस्ती

'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण प्रभास संग मस्ती करती हुई नजर आईं। दीपिका और प्रभास की ये तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही है।

08 / 08
Share

प्रभास ने की दीपिका की मदद

प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण की प्रभास सीढ़ी से उतरने में मदद करते हुए नजर आए। जिसकी हर किसी ने जमकर तारीफ की।