Kalki 2898 AD: किसी बड़े त्यहौर से कम नहीं था कल्कि रिलीज का दिन, कही हुआ दूध अभिषेक तो कही उड़ाया गया गुलाल

इस फिल्म के रिलीज वाले दिन को त्यौहार के जैसे मनाया जा रहा है। इस दिन कोई प्रभास के पोस्टर का दूध से अभिषेक कर रहा है तो पटाखा जलाकर जश्न मना रहा है। वही कुछ लोग गुलाल उड़ा रहे हैं। आइए देखते हैं कहां किस तरीके से इसे मनाया गया।

Kalki 2898 AD के रिलीज दिन का जश्न जबरदस्त तरीके से मनाया गया
01 / 08

Kalki 2898 AD के रिलीज दिन का जश्न जबरदस्त तरीके से मनाया गया

आज फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। आखिरकार कल्कि रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 5.30 बजे रखा गया है। जिसमें भी हाउस फुल नजर आया। अब एक्स अकाउंट पर फैंस के रिएक्शन की बारिश हो रही है। फैंस को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है। इस फिल्म के रिलीज वाले दिन को त्यौहार के जैसे मनाया जा रहा है। इस दिन कोई प्रभास के पोस्टर का दूध से अभिषेक कर रहा है तो फटाखा जलाकर जश्न मना रहा है। वही कुछ लोग गुलाल उड़ा रहे हैं। आइए देखते हैं कहां किस तरीके से इसे मनाया गया। और पढ़ें

गुलाल उड़ाया गया
02 / 08

​गुलाल उड़ाया गया​

सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रभास का बहुत बड़ा पोस्टर लगाकर गुलाल उड़ाया जा रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया है। बॉस ने पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर दिया है।

थिएटर के बाहर डांस
03 / 08

​थिएटर के बाहर डांस ​

प्रभास के फैन्स थिएटर के बाहर डांस कर रहे हैं और ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

नारियल फोड़ कर की पूजा
04 / 08

​नारियल फोड़ कर की पूजा​

प्रभास के बड़े से पोस्टर के सामने फैंस ने नारियल फोड़ा और एक्टर के लिए अपना प्यार दिखाया।

एम्स्टर्डम में भी कल्कि का क्रेज
05 / 08

​एम्स्टर्डम में भी कल्कि का क्रेज​

एम्स्टर्डम में भी कल्कि का क्रेज देखने को मिला। यहां सुबह के शो के लिए बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिली।

प्रभास का पोस्टर के सामने बहुत भीड़
06 / 08

​प्रभास का पोस्टर के सामने बहुत भीड़​

प्रभास के फैंस ग्रामीण छोटा क्षेत्र निजाम जगतियाल जिला में जोरदार जश्न मना रहे हैं। इस फोटो में दिख रहा है कि प्रभास का पोस्टर के सामने बहुत भीड़ है और लोग गुलाल उड़ा रहे हैं।

दूध से अभिषेक
07 / 08

​दूध से अभिषेक​

प्रभास की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि प्रभास के बड़े से पोस्टर में बहुत बड़ा से माला पहनाया गया है और पोस्टर पर दूध से अभिषेक किया जा रहा है।

खुशी से पटाखा जलाया गया
08 / 08

​खुशी से पटाखा जलाया गया​

प्रभास की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि प्रभास के बड़े से पोस्टर को लेकर जश्न मनाया जा रहा है। इस फोटो में लोग ख़ुशी से पटाखा जला रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited