होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Kalki 2898 Ad ने पहले हफ्ते में चकनाचूर किए ये 7 बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, इस मामले में सबके आगे निकली प्रभास की फिल्म

Kalki 2898 Ad Box Office Record: प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 Ad' फिल्म ने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है। तो चलिए देखते हैं 'कल्कि 2898 Ad' ने कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

कल्कि 2898 Ad ने पहले हफ्ते बनाए ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कल्कि 2898 Ad ने पहले हफ्ते बनाए ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
01 / 08
Share

कल्कि 2898 Ad ने पहले हफ्ते बनाए ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 Ad फिल्म का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जलवा है। फिल्म की कहानी से लेकर कमाई तक हर चीज को लेकर बात हो रही है। फिल्म की कमाई के ओपनिंग वीकेंड के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर ही धमाल मचा दिया है। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनको प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका की फिल्म ने मिंट्टी में मिला दिया है। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।

अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी कल्कि 2898 Ad अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी कल्कि 2898 Ad
02 / 08
Share

अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी कल्कि 2898 Ad

फिल्म कल्कि 2898 Ad ने चार दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार दिया है। इसी के साथ 'कल्कि 2898 Ad' अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

03 / 08
Share

प्रभास के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड

'कल्कि 2898 Ad' ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्रभास की दूसरी फिल्म बन गई है।

04 / 08
Share

साल 2024 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

'कल्कि 2898 Ad' साल 2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

05 / 08
Share

दीपिका पादुकोण के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड

दीपिका पादुकोण लगातार 4 ऐसी फिल्मों में नजर आई हैं जिनका कलेक्शन 100 करोड़ के पार रहा है। दीपिका की 'कल्कि 2898 Ad' 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

06 / 08
Share

पहली बार साथ नजर आए ये स्टार्स

प्रभास ,आमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं। ये भी फिल्म के नाम अनोखा रिकॉर्ड है।

07 / 08
Share

कमल हासन की टॉप ओपनर बनी कल्कि 2898 Ad

'कल्कि 2898 Ad' फिल्म प्रभास की टॉप ओपनर मूवी बन गई है। इस फिल्म ने कमल हासन के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

08 / 08
Share

3 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा

'कल्कि 2898 Ad' साल 2024 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने तीन दिनों में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।