Kalki 2898 AD स्टार Prabhas ने इन हसीनाओं से लड़ाया था इश्क, एक एक्ट्रेस संग वायरल हो गई थी शादी की तस्वीर!

​कल्कि 2898 AD तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई यह स्काई-फाई फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होने जा रही है। वहीं आज हम आपको प्रभास की लव लाइफ के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं किन-किन एक्ट्रेसस के साथ प्रभास का नाम जुड़ चुका है।

kalki 2898 ad स्टार Prabhas ने इन हसीनाओं से लड़ाया था इश्क
01 / 08

kalki 2898 ad स्टार Prabhas ने इन हसीनाओं से लड़ाया था इश्क

साउथ के सुपरस्टार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कल्कि के लिए चर्चा में है। प्रभास जल्द ही 'कल्कि 2898 AD' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। 'कल्कि 2898 AD' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार है। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर और इसका एक सॉन्ग भी रिलीज किया जा चुका है। तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई यह स्काई-फाई फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होने जा रही है। वहीं आज हम आपको प्रभास की लव लाइफ के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं किन-किन एक्ट्रेसस के साथ प्रभास का नाम जुड़ चुका है।और पढ़ें

कृति सेनन
02 / 08

​कृति सेनन​

आदिपुरुष के एक्टर प्रभास का नाम आदिपुरुष में उनकी को-स्टार कृति सेनन के साथ जुड़ा था। झलक दिखला जा के मंच पर वरुण ने इस बात का इशारा भी किया था, जिसके बाद इसकी चर्चा और ज्यादा हो रही थी।

कृति सेनन
03 / 08

कृति सेनन

प्रभास और कृति स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे, जिसके बाद से उनका नाम जुड़ना शुरू हो गया था। बता दें आदिपुरुष में प्रभास ने राम का रोल निभाया था और कृति ने माता सीता का रोल निभाया था।

काजल अग्रवाल
04 / 08

​काजल अग्रवाल ​

प्रभास के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में काजल अग्रवाल का भी नाम सामने आया था। काजल अग्रवाल ने प्रभास के साथ कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रभास और काजल अग्रवाल दोनों ने करीब 18 महीनों तक एक दूसरे को डेट किया था।

वाईएस शर्मिला
05 / 08

​वाईएस शर्मिला ​

रिपोर्ट के अनुसार प्रभास का नाम वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस. जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला के साथ भी जुड़ा था।इस मामले में प्रभास ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर सफाई दी थी।

अनुष्का शेट्टी
06 / 08

​अनुष्का शेट्टी ​

फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' की रिलीज के समय रिपोर्ट के अनुसार प्रभास और अनुष्का शेट्टी एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ऐसी खबर आती थी कि दोनों यानि प्रभास और अनुष्का शेट्टी शादी करने वाले हैं। इन दोनों की शादी की तस्वीरें भी वायरल हुई थी, जिसके बाद प्रभास ने सफाई दी थी कि यह फेक है और ये सिर्फ अफवाह है।और पढ़ें

इलियाना डिक्रूज
07 / 08

​इलियाना डिक्रूज​

रिपोर्ट के अनुसार प्रभास ने इलियाना डिक्रूज को भी डेट किया था। बता दें साउथ की कई हिट फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया था। फिल्मों की शूटिंग के दौरान प्रभास और इलियाना डिक्रूज के बीच नजदीकियों के खूब चर्चे हुई थी।

पूजा हेगड़े
08 / 08

​पूजा हेगड़े ​

पूजा हेगड़े का नाम एक्टर प्रभास के साथ जुड़ा था, हालांकि उस दौरान पूजा ने इस पर प्रतिक्रिया दे अफवाहों पर रोक लगा दी थी। पूजा और प्रभास फिल्म राधे श्याम में साथ नजर आए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited