Deepika Padukone इस आलीशान घर में करेंगी नन्हें मेहमान का स्वागत, अपार्टमेंट की कीमत जान खुला रह जाएगा मुंह

Deepika Padukone Mumbai House Inside Photos: फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का मुंबई वाला घर काफी शानदार है। घर की इनसाइड फोटोज को देखने के बाद आप देखते रह जाएंगे।

आलीशान है दीपिका पादुकोण का घर
01 / 08

आलीशान है दीपिका पादुकोण का घर

Deepika Padukone house inside Photos: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म का अभी हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर के बाद हम आपके लिए दीपिका पादुकोण के घर की फोटोज लाए हैं, इन फोटोज को देखने के बाद आप देखते ही रह जाएंगे। घर की कीमत भी जानने के बाद आपका मुंह भी खुला का खुला रह जाएगा।

काफी बड़े है लिविंग रूम
02 / 08

काफी बड़े है लिविंग रूम

दीपिका पादुकोण के घर का लिविंग रूम काफी बड़ा और शानदार है। दीपिका पादुकोण के लिविंग रूम की हर कोई तारीफ करता नजर आया।

दीपिका पादुकोण की डाइनिंग टेबल ने जीता दिल
03 / 08

दीपिका पादुकोण की डाइनिंग टेबल ने जीता दिल

दीपिका पादुकोण के घर के साथ-साथ उसमें रखा सामान भी काफी शानदार है।दीपिका पादुकोण की ये डाइनिंग टेबल लोगों को काफी पसंद आ रही है।

काफी खुला-खुला है दीपिका का घर
04 / 08

काफी खुला-खुला है दीपिका का घर

दीपिका पादुकोण का घर काफी खुला-खुला नजर आ रहा है। दीपिका पादुकोण के के घर की ये तस्वीर फैंस का दिल लूट रही है।

जल्द मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण
05 / 08

जल्द मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने काफी सयम पहले एक पोस्ट शेयर कर के बताया था कि वो मां बनने वाली हैं। दीपिका पादुकोण के फैंस इस खबर पर खुशी से झूम उठे थे।

योगा के लिए दीपिका ने बनाया है रूम
06 / 08

योगा के लिए दीपिका ने बनाया है रूम

दीपिका पादुकोण का घर में हर चीज को एक जगह दी गई है। दीपिका पादुकोण का योगा रूम भी काफी चर्चा में रहता है।

दीपिका-रणवीर ने मिलकर लिया था घर
07 / 08

दीपिका-रणवीर ने मिलकर लिया था घर

इस आलीशान घर को दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने मिलकर खरीदा था। दीपिका और रणवीर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पड़ोसी हैं।

इतनी है दीपिका पादुकोण के घर की कीमत
08 / 08

इतनी है दीपिका पादुकोण के घर की कीमत

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट लिया है। जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited