इन पैन-इंडिया फिल्मों को धूल चटाने में कामयाब हुई 'Kalki 2898 AD', 'RRR' और 'Baahubali 2' के सामने झुक गया प्रभास का सिर

​प्रभास की कल्कि ने पहले दिन वर्ल्डवाइड करीब 180 करोड़ की कमाई कर डाली है। आज हम आपको बताएंगे कि कल्कि ने किन-किन फिल्मों को धूल चटाई है। वहीं कल्कि आरआरआर और बाहुबली 2 के सामने फेल हो गई। आइए जानते है उन फिल्मों की लिस्ट।

Kalki 2898 AD RRR और Baahubali 2 के सामने झुक गया प्रभास का सिर
01 / 09

'Kalki 2898 AD': 'RRR' और 'Baahubali 2' के सामने झुक गया प्रभास का सिर

प्रभास की कल्कि सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ के अलावा बॉलीवुड के भी सितारे नजर आ रहे हैं। वही इस फिल्म ने देश भर में पांचों भाषाओं (हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम) में कुल मिलाकर 95 करोड़ का कलेक्शन किया है। प्रभास की कल्कि ने पहले दिन वर्ल्डवाइड करीब 180 करोड़ की कमाई कर डाली है। आज हम आपको बताएंगे कि कल्कि ने किन-किन फिल्मों को धूल चटाई है। वहीं कल्कि आरआरआर और बाहुबली 2 के सामने फेल हो गई। आइए जानते है उन फिल्मों की लिस्ट।और पढ़ें

आरआरआर
02 / 09

आरआरआर

प्रभास की कल्कि निर्देशक एसएस राजामौली की आरआरआर को पीछे नहीं कर पाई है। बता दें आरआरआर ने पहले दिन 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

बाहुबली 2
03 / 09

बाहुबली 2

प्रभास की कल्कि निर्देशक एसएस राजामौली की बाहुबली 2 को भी टक्कर नहीं दे पाई है। कल्कि ने पहले दिन 180 करोड़ की कमाई की है जबकि बाहुबली 2 ने पहले दिन 214.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

कल्कि 2898 AD
04 / 09

कल्कि 2898 AD

कमाई के मामले में प्रभास की कल्कि तीसरे नंबर पर है। बता दें नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 AD 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस फिल्म ने पहले दिन 180 करोड़ रुपये कमाए है।

सालार
05 / 09

सालार

सालार ने पहले दिन 178.7 करोड़ की कमाई की थी। सालार: पार्ट 1 सीजफायर में श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रीया रेड्डी भी नजर आए थे।

केजीएफ 2
06 / 09

केजीएफ: 2

निर्देशक प्रशांत नील की केजीएफ: 2 ने पहले दिन 162.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी। केजीएफ: 2 को प्रभास की कल्कि धूल चटाने में कामयाब रही है, लेकिन इन दिनों फिल्मों की कमाई में ज्यादा अंतर नहीं है।

लियो
07 / 09

लियो

निर्देशक लोकेश कनागराज की लियो ने पहले दिन 142.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'लियो' सिनेमाघरों में ब्‍लॉकबस्‍टर रही थी। इसकी एक बड़ी वजह थलापति विजय की फैन फॉलोइंग है। इस फिल्म में तृषा कृष्‍णन, गौतम वासुदेव मेनन, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद भी नजर आए थे

आदिपुरुष
08 / 09

आदिपुरुष

कल्कि 2898 AD ने निर्देशक ओम राउत की आदिपुरुष को पीछे किया है। बता दें आदिपुरुष ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

साहो
09 / 09

साहो

कल्कि 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धूम मचाई है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में साहो को भी पीछे छोड़ दिया है। साहो ने पहले दिन 125.6 करोड़ की कमाई की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited