इन पैन-इंडिया फिल्मों को धूल चटाने में कामयाब हुई 'Kalki 2898 AD', 'RRR' और 'Baahubali 2' के सामने झुक गया प्रभास का सिर

​प्रभास की कल्कि ने पहले दिन वर्ल्डवाइड करीब 180 करोड़ की कमाई कर डाली है। आज हम आपको बताएंगे कि कल्कि ने किन-किन फिल्मों को धूल चटाई है। वहीं कल्कि आरआरआर और बाहुबली 2 के सामने फेल हो गई। आइए जानते है उन फिल्मों की लिस्ट।

01 / 09
Share

'Kalki 2898 AD': 'RRR' और 'Baahubali 2' के सामने झुक गया प्रभास का सिर

प्रभास की कल्कि सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ के अलावा बॉलीवुड के भी सितारे नजर आ रहे हैं। वही इस फिल्म ने देश भर में पांचों भाषाओं (हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम) में कुल मिलाकर 95 करोड़ का कलेक्शन किया है। प्रभास की कल्कि ने पहले दिन वर्ल्डवाइड करीब 180 करोड़ की कमाई कर डाली है। आज हम आपको बताएंगे कि कल्कि ने किन-किन फिल्मों को धूल चटाई है। वहीं कल्कि आरआरआर और बाहुबली 2 के सामने फेल हो गई। आइए जानते है उन फिल्मों की लिस्ट।

02 / 09
Share

आरआरआर

प्रभास की कल्कि निर्देशक एसएस राजामौली की आरआरआर को पीछे नहीं कर पाई है। बता दें आरआरआर ने पहले दिन 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

03 / 09
Share

बाहुबली 2

प्रभास की कल्कि निर्देशक एसएस राजामौली की बाहुबली 2 को भी टक्कर नहीं दे पाई है। कल्कि ने पहले दिन 180 करोड़ की कमाई की है जबकि बाहुबली 2 ने पहले दिन 214.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

04 / 09
Share

कल्कि 2898 AD

कमाई के मामले में प्रभास की कल्कि तीसरे नंबर पर है। बता दें नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 AD 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस फिल्म ने पहले दिन 180 करोड़ रुपये कमाए है।

05 / 09
Share

सालार

सालार ने पहले दिन 178.7 करोड़ की कमाई की थी। सालार: पार्ट 1 सीजफायर में श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रीया रेड्डी भी नजर आए थे।

06 / 09
Share

केजीएफ: 2

निर्देशक प्रशांत नील की केजीएफ: 2 ने पहले दिन 162.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी। केजीएफ: 2 को प्रभास की कल्कि धूल चटाने में कामयाब रही है, लेकिन इन दिनों फिल्मों की कमाई में ज्यादा अंतर नहीं है।

07 / 09
Share

लियो

निर्देशक लोकेश कनागराज की लियो ने पहले दिन 142.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'लियो' सिनेमाघरों में ब्‍लॉकबस्‍टर रही थी। इसकी एक बड़ी वजह थलापति विजय की फैन फॉलोइंग है। इस फिल्म में तृषा कृष्‍णन, गौतम वासुदेव मेनन, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद भी नजर आए थे

08 / 09
Share

आदिपुरुष

कल्कि 2898 AD ने निर्देशक ओम राउत की आदिपुरुष को पीछे किया है। बता दें आदिपुरुष ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

09 / 09
Share

साहो

कल्कि 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धूम मचाई है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में साहो को भी पीछे छोड़ दिया है। साहो ने पहले दिन 125.6 करोड़ की कमाई की है।