Kamal Haasan की अपकमिंग फिल्मों लिस्ट की देख फूले बॉलीवुड के हाथ पांव, Kalki 2898 Ad के मेकर्स ने भी खेला बड़ा दांव
Kamal Haasan Upcoming Movies: एक्टर कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा में हैं। कमल हासन 'कल्कि 2898 एडी' के अलावा इन फिल्मों से भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं।
कमल हासन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएंगी ये फिल्में
Kamal Hasaan Upcoming New Movies: बॉलीवुड और साउथ के जाने-माने स्टार कमल हासन इन दिनों फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। 'कल्कि 2898 एडी' कल यानी 27 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अलावा कमल हासन इन 6 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने आ रहे हैं। कमल हासन की इन फिल्मों का फैसं लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं 'कल्कि 2898 एडी' के अलावा कमल हासन की कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
केएच 237 (KH 237)
कलम हासन फिल्म 'केएच 237' में लीड रोल में नजर आए। कमल हासन की ये फिल्म 2025 के नवंबर महीने में रिलीज हो सकती है।
विक्रम 2 (Vikram 2)
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम 2' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 'विक्रम 2 (Vikram 2)' 2025 के लास्ट में रिलीज हो सकती है।
केएच 233
कमल हासन की फिल्म 'केएच 233' मार्च 2025 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को एच विनोथ डायरेक्ट करने वाले हैं।
थेवर मगन 2 (Thevar Magan 2)
कमल हासन फिल्म 'थेवर मगन 2' में नए अंदाज में दिखाई देंगे। कमल हासन की ये फिल्म जुलाई 2025 में रिलीज हो सकती है।
इंडियन 2 (Indian 2)
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का अभी हाल ही में धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था। ये फिल्म जुलाई 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
ठग लाइफ (Thug Life)
कमल हासन फिल्म 'ठग लाइफ' में धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म से कमल हासन का पहला लुक भी सामने आ गया है। ये फिल्म अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी।
कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)
कमल हासन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कमल हासन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं।
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
RCB ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत के इक्के
भारत-इंग्लैंड पहले टी20 में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited