Prabhas की इन 7 फिल्मों के आगे पानी भरेंगे शाहरुख-सलमान, बॉलीवुड भी ठोकेगा सलाम

Prabhas Upcoming Movies: साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास 'कल्कि 2898 एडी' के अलावा भी कई और फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। इन फिल्मों के सामने बॉलीवुड भी सलाम ठोकेगा। तो चलिए देखते हैं प्रभास की अपकमिंग फिल्में।

प्रभास की ये फिल्में बॉक्स पर मचाएंगी गदर
01 / 08

प्रभास की ये फिल्में बॉक्स पर मचाएंगी गदर

Prabhas Upcoming Movies List: साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रभास के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। प्रभास इस के साथ-साथ और भी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने वाले हैं। प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में एक नहीं बल्कि पूरी 7 फिल्मों का नाम है। तो चलिए देखते हैं प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट। जिसे देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठेंगे।और पढ़ें

हनु राघवपुडी के साथ प्रभास ने मिलाया हाथ Hanu Raghavapudi-Prabhas Movie
02 / 08

​हनु राघवपुडी के साथ प्रभास ने मिलाया हाथ (Hanu Raghavapudi-Prabhas Movie)

फिल्म 'सीता रामम' नाम कमाने वाले डायरेक्टर हनु राघवपुडी ने अपनी अगली फिल्म के लिए प्रभास संग हाथ मिलाया है। हनु राघवपुडी एक नई कहानी के साथ प्रभास संग फिल्म करने वाले हैं।

कन्नप्पा Kannappa
03 / 08

​कन्नप्पा (Kannappa)

फिल्म 'कन्नप्पा' प्रभास एक्टर अक्षय कुमार के साथ धमाल मचाने वाले हैं। 'कन्नप्पा' फिल्म साल 2024 में रिलीज हो सकती है।

लोकेश कनगराज संग माएंगे धमाल lokesh kanagaraj Prabhas Movie
04 / 08

लोकेश कनगराज संग माएंगे धमाल (lokesh kanagaraj Prabhas Movie)

प्रभास अपनी अगली फिल्म के लिए लोकेश कनगराज के साथ काम करने वाले हैं। इस फिल्म में प्रभास अपने एक्शन अवतार से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं।

स्पिरिट Spirit
05 / 08

​स्पिरिट (Spirit)

'स्पिरिट' फिल्म में प्रभास ने धांसू एंट्री मारी है। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा को डायेरक्ट करने वाले हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

द राजा साहब The Raja Saab
06 / 08

द राजा साहब (The Raja Saab)

प्रभास नाम फिल्म 'द राजा साहब' फिल्म से भी जुड़ा है। इस फिल्म को पोस्टर खूब वायरल हुआ था। ये फिल्म साल 2024 के लास्ट में या 2025 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।

सालार 2 Salaar 2
07 / 08

सालार 2 (Salaar 2)

फिल्म 'सालार' के हिट होने के बाद अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को लेकर तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज का फैंस को इंतजार है।

कल्कि 2898 एडी Kalki 2898 Ad
08 / 08

​कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 Ad)

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited