Kalki 2898 Ad Trailer: प्रभास की फिल्म के सेट के आगे फीका लगेगा हॉलीवुड, कमल हासन के लुक को कोई नहीं दे पाएगा टक्कर
Kalki 2898 Ad Trailer Best Scene: दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। हम आपको इस ट्रेलर की 7 ऐसी तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका हॉलीवुड से भी मोह भंग हो जाएगा।
कल्कि 2898 एडी के इन सीन्स ने जीता दिल
साउथ के सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आज रिलीज हो गया है। 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस खास रिपोर्ट में हम आपको 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर 7 ऐसे सीन्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें देखने के बाद आप हॉलीवुड को भी भूल जाएंगे। फिल्म के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की एंट्री से लेकर कमल हासन के लुक तक सब सुर्खियों में हैं।
दीपिका पादुकोण का एक्शन अवतार
'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण का एक अलग ही एक्शन अवतार देखने को मिला, इसे देखने के बाद सभी एक्ट्रेसेस दीपिका के आगे फीकी लगीं।
अमिताभ बच्चन ने सबको किया हैरान
'कल्कि 2898 एडी' में सबके ज्यादा हैरान करने वाला किरदार अमिताभ बच्चन का रहा। अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र बस एक नंबर है।
कमल हासन के लुक ने खींचा ध्यान
'कल्कि 2898 एडी' में सबका ध्यान कमल हासन के लुक ने अपनी तरफ खींच लिया। कमल हासन को इस लुक में देखने के बाद कोई उन्हें पहचान नहीं पाया।
कमाल का है 'कल्कि 2898 एडी'
'कल्कि 2898 एडी' के स्टार्स के साथ-साथ सेट भी लोगों को काफी पसंद आने वाला है। 'कल्कि 2898 एडी' ने सेट के मालमे में हॉलीवुड को पूरी टक्कर दी है।
अमिताभ का एक्शन देख सब हुए हैरान
'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर में एक सीन है, जिसमें अमिताभ बच्चन कई लोगों को एक साथ उठाते हुए दिखाई दिए। इस सीन को देखने के बाद लोगों को रोंगटे खड़े हो गए।
दिशा पाटनी की एंट्री
'कल्कि 2898 एडी' फिल्म में हर किरदार का अपना महत्व है। दिशा पाटनी की एंट्री की टाइमिंग काफी गजब दिखाई गई है।
सब पर भारी पड़ा प्रभास का अंदाज
'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास का अंदाज सब पर भारी पड़ता दिखाई दिया। 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने इस सुपरहिट बताना शुरू कर दिया है।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited