​आंखों में लंबा सूरमा लगाकर दिग्गज हसीना 'साधना' जैसी बनी कंगना रनौत, एक-एक तस्वीर से झलक रही अदा

Kangana Ranaut New Look : कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटो में कंगना ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री साधना का लुक अपनाया है। उनके इस लुक पर नजर डाले तो वह बेहद प्यारी लग रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं कंगना की ये तस्वीरें

कंगना रनौत बनकर आई साधना
01 / 07

कंगना रनौत बनकर आई साधना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री साधना शिवदासनी का लुक केरी किया है। उन्होंने नीली साड़ी को पहना है और बिल्कुल साधना की तरह मेकअप किया है। इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है -साधना जी के अलौकिक सौंदर्य से प्रेरित आज का लुक, आपको कैसा लगा? वह इस लुक में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं। इसी के साथ फैंस भी उनकी जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। और पढ़ें

कंगना ने पहनी साड़ी
02 / 07

कंगना ने पहनी साड़ी

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, इनमें वह नीले रंग की बनारसी साड़ी पहने हुए नजर आ रही है।

साधना जैसा लुक
03 / 07

साधना जैसा लुक

कंगना रनौत का ये लुक बॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्री साधना शिवदासनी जैसा रखा गया। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपने लुक को साधना से इन्सपायर भी कहा।

कंगना के बालों का जुड़ा
04 / 07

कंगना के बालों का जुड़ा

कंगना ने लुक पूरा करने के लिए अपने बालों का जुड़ा बनाया और बिल्कुल साधना जैसा हेयरस्टाइल किया।

लाइनर है पहचान
05 / 07

लाइनर है पहचान

कंगना रनौत ने साधना जैसा ही मेकअप किया। उनका वाइड आईलाइनर उनकी अलग पहचान थी जिसे कंगना ने वैसा का वैसा अपनाया।

कंगना का मेकअप
06 / 07

कंगना का मेकअप

कंगना रनौत ने बेहद खास मेकअप किया था। अभिनेत्री की तरह ही माथे पर लाल बड़ी बिंदी और हल्के झुमके पहने हुए थे।

कंगना रनौत की नई फिल्म
07 / 07

कंगना रनौत की नई फिल्म

कंगना रनौत जल्द ही फिल्म "इमरजेंसी" में इंदिरा गांधी की भूमिका करती नजर आने वाली हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited