​Kangana Ranaut House pic : घर नहीं पहाड़ों की गोद में बसा शाही महल है कंगना का घर, रियल में क्वीन लाइफ जीती है एक्ट्रेस​

Kangana Ranaut House Pic : बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत मनाली के शहर मंडी में पली बढ़ी है, पहाड़ों की गोद में खेली कंगना ने अपनी मेहनत से वहीं पर आलीशान घर बनाया है। कंगना का घर देखकर आपको लगेगा की वह एक महारानी की तरह अपनी जिंदगी जीती है।

कंगना का घर
01 / 09

कंगना का घर

मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 जीती बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पहाड़ों के बीचों-बीच रहती है। कंगना रनौत का ये घर बहुत बड़ा है जिसे एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत की कमाई से सजाया है । इस घर के अंदर का नजारा देखकर आपको लगेगा की कंगना रानियों की तरह रहती है। आइए आपको दिखाते हैं कंगना रनौत के घर की अंदर की कुछ झलक

जीती कंगना
02 / 09

जीती कंगना

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीती है। अब वह भाजपा पार्टी से लोकसभा सांसद बन गई है। कंगना की इस जीत पर फैंस के बीच खुशी की लहर है।

प्रकृति की गोद में है घर
03 / 09

प्रकृति की गोद में है घर

कंगना रनौत का घर पहाड़ों की बीचों-बीच बना हुआ है। घर की आस-पास खूब सारे पेड़-पौधे लगे हुए हैं। कंगना के घर में एक शानदार झूला भी है, एक्ट्रेस वह बैठकर किताबें पढ़ती है।

यूरोप वाइब
04 / 09

यूरोप वाइब

कंगना के घर को आप बाहर से देखेंगे तो लगेगा की आप यूरोप में आ गए। उनके घर का बाहर का नजारा कुछ ऐसा लगता है। कंगना ने एक बार बताया था की बड़ी पार्टियों के लिए परफेक्ट है।

बेहद खुसबसूरत है मंदिर
05 / 09

बेहद खुसबसूरत है मंदिर

कंगना के घर में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। घर का एक कमरा खास मंदिर के लिए बनाया गया है। इस मंदिर में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियाँ हैं। इस मंदिर का दरवाजा आप देख सकते हैं जिसपर खूबसूरत तस्वीरें सजी हुई हैं।

घर की कीमत
06 / 09

घर की कीमत

कंगना रनौत की घर की कीमत 30 करोड़ है। कंगना ने पिछले साल घर की मरम्मत कराई है और इसे शाही महल की तरह सजाया है। घर को देखकर लगता है की वह यहाँ रानियों की तरह रहती हैं ।

पहाड़ों की रानी
07 / 09

पहाड़ों की रानी

कंगना रनौत का घर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में है। उनका घर 7600 स्क्वेर फिट में फैला हुआ है। इस घर में 7 बेडरूम हैं जिसके पूरा परिवार साथ रहता है।

साधारण जीवन जीती है कंगना
08 / 09

साधारण जीवन जीती है कंगना

कंगना अपने मंडी वाले घर में ही रहती है। आलीशान घर होने के बाद भी वह बेहद साधारण जीवन जीती है। इस तस्वीर में देख सकते हैं की कैसे पहाड़ों के सामने हरी घास में बैठकर कंगना कैसे अपनी माँ से मालिश करा रही है।

कंगना का मुंबई वाला घर
09 / 09

कंगना का मुंबई वाला घर

हिमाचल के साथ-साथ कंगना का मुंबई में भी एक आलीशान घर है। जब कंगना फिल्म की शूटिंग करती है तब वह इसी घर में रुकती है। यह घर भी बहुत बड़ा और शानदार है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited