रात-रातभर कंगना रनौत को बाहों में भरे रहते थे ऋतिक रोशन, लीक्ड पिक्स देख हिल गई थी दुनिया... सुजैन खान से हुआ तलाक

Hrithik Kangana leaked party pics: कलाकार ऋतिक रोशन एक वक्त कंगना रनौत (Hrithik Roshan Kanagana Ranaut Affair) के काफी करीब थे। इस दौर में ये दोनों जमकर पार्टियां भी करते थे और एक-दूसरे के साथ जमकर वक्त भी बिताते थे। कुछ वक्त पहले इनकी पार्टियों की कुछ फोटोज इंटरनेट पर लीक हुई थीं, जिन्होंने पूरी दुनिया में खलबली माच दी थी।

ऋतिक रोशन की बाहों में कंगना रनौत को देख बौखला उठी थीं सुजैन खान लड़ाई से हिली रोशन खानदान की नींव हुआ तलाक
01 / 09

​ऋतिक रोशन की बाहों में कंगना रनौत को देख बौखला उठी थीं सुजैन खान, लड़ाई से हिली रोशन खानदान की नींव... हुआ तलाक

Hrithik Roshan Kangana Ranaut Affair: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की खूबसूरती का कौन दीवाना नहीं है? लड़कियों छोड़िए... अर्जुन कपूर जैसे लड़के तक ऋतिक रोशन को अपना क्रश बता चुके हैं। ऋतिक रोशन की खूबसूसरती ही है, जिसने लोगों को भारत में पैदा होने के बावजूद भी ग्रीक गॉड कहने पर मजबूर कर दिया लेकिन क्या आप जानते हैं... बॉलीवुड का ये ग्रीक गॉड एक वक्त पहाड़ों की ब्यूटी कंगना रनौत पर फिदा था। कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का रिश्ता फिल्मों के सेट से शुरू हुआ और धीरे-धीरे ये काफी करीब हो गए। इन दोनों की नजदीकियां एक वक्त ऋतिक की पत्नी सुजैन की परेशानी का सबब बनीं और फिर इनका तलाक भी हो गया। आइए आपको ऋतिक रोशन की पटरी से उतरी जिंदगी के बारे में बताते हैं...और पढ़ें

ऋतित रोशन और सुजैन खान थे चाइल्डहुड लवर्स
02 / 09

ऋतित रोशन और सुजैन खान थे चाइल्डहुड लवर्स

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के परिवार काफी समय से करीब थे। संजय खान और राकेश रोशन की दोस्ती 80 के दशक से ही थी। जब इनके घर में बच्चों का जन्म हुआ तो ये भी दोस्त बन गए और जब ऋतिक-सुजैन जवान हुए तब इन्होंने शादी का फैसला लिया। हर किसी को ये ड्रीम लव स्टोरी लगी थी क्योंकि इसमें प्यार-परिवार दोनों शामिल थे।

बड़े स्टार बनते ही मीडिया में छाने लगीं ऋतिक रोशन के अफेयर की खबरें
03 / 09

बड़े स्टार बनते ही मीडिया में छाने लगीं ऋतिक रोशन के अफेयर की खबरें

जब ऋतिक रोशन बड़े स्टार बने तो उनके अफेयर की खबरें मीडिया में छाने लगीं। कभी करीना तो कभी बारबरा मोरी के साथ ऋतिक की नजदीकियों की खबरें सामने आईं, जिन्होंने सुजैन को बेचैन किया लेकिन कंगना के साथ ऋतिक की दोस्ती सुजैन के गले की वो हड्डी बनी, जिसे उन्हें निगला नहीं गया।

काइट्स मूवी के सेट पर मिले ऋतिक और कंगना
04 / 09

काइट्स मूवी के सेट पर मिले ऋतिक और कंगना

अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने साल 2010 में एक काइट्स नाम की फिल्म बनाई थी, जिसके सेट पर कंगना रनौत के साथ ग्रीक गॉड की पहली मुलाकात हुई थी। काइट्स के दौरान कंगना और ऋतिक रोशन दोस्त बने और फिर ये दोस्ती लगातार आगे ही बढ़ती चली गई। बताया जाता है कि कृष 3 के सेट पर कंगना और ऋतिक को एक-दूसरे से लगाव हो गया, जिसने सुजैन खान की दुनिया हिलाकर रख दी।और पढ़ें

रात-रात भर चलती थीं ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की पार्टियां
05 / 09

रात-रात भर चलती थीं ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की पार्टियां

बताया जाता है कि कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की पार्टियां रात-रातभर चलती थीं। इन पार्टियों में इनके करीबी दोस्त होते थे। कुछ समय पहले इन पार्टियों की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देखकर लोग हिल गए। कंगना रनौत ने भी अपने इंटरव्यूज में इन तस्वीरों को लेकर काफी कुछ कहा है।

कंगना ने ऋतिक रोशन पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
06 / 09

कंगना ने ऋतिक रोशन पर लगाए थे कई गंभीर आरोप

कंगना रनौत ने कुछ साल पहले इन तस्वीरों और ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते पर काफी सारी बातें की थीं और ग्रीक गॉड पर शादी का प्रस्ताव रखने तक का आरोप लगा डाला था। जब कंगना रनौत ऋतिक रोशन के बारे में इतने सारे बयान दे रही थीं तब वो शांत थे और उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा।

एक वक्त के बाद सुजैन खान ने लिया अलग होने का फैसला
07 / 09

एक वक्त के बाद सुजैन खान ने लिया अलग होने का फैसला

एक वक्त ऐसा आ गया कि सुजैन खान से ऋतिक रोशन के अफेयर की खबरें नहीं निकली जा रही थीं और उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला किया। ऋतिक-सुजैन ने परिवार की इज्जत का ख्याल रखा और चुपचाप दोनों अलग हो गए।

अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं सुजैन खान
08 / 09

अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं सुजैन खान

सुजैन खान ने ऋतिक रोशन से अलग होने के बाद कुछ समय खुद को दिया ताकि वो नए रिश्ते के लिए तैयार हो पाएं। इसके बाद उन्होंने अर्सलान गोनी को डेट करने का फैसला किया और अब दोनों एक हेल्दी रिलेशनशिप में हैं।

ऋतिक रोशन की जिंदगी में आईं सबा आजाद
09 / 09

ऋतिक रोशन की जिंदगी में आईं सबा आजाद

जहां सुजैन खान की जिंदगी में अर्सलान गोनी हैं, वहीं ऋतिक रोशन की जिंदगी में सबा आजाद हैं। सबा और ऋतिक अपने रिश्ते को दुनिया के सामने पेश कर चुके हैं। कई मौके पर ये कपल साथ नजर आ चुका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited