Kangana Ranaut ने जन्मदिन पर लिया मां ज्वाला देवी का आशीर्वाद, परिवार संग मंंदिर में टेका माथा

Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे परिवार के साथ होमटाउन में सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर मां ज्वाला देवी का आशीर्वाद लिया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Kangana Ranaut ने जन्मदिन पर लिया मां ज्वाला देवी का आशीर्वाद परिवार संग मंंदिर में टेका माथा
01 / 10

​Kangana Ranaut ने जन्मदिन पर लिया मां ज्वाला देवी का आशीर्वाद, परिवार संग मंंदिर में टेका माथा

कंगना रनौत अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने स्पेशल डे को परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस इस समय अपने होमटाउन में है। एक्ट्रेस अपने बर्थडे पर ज्वाला देवी मंदिर और बाग्लामुखी मंदिर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने मंदिर में जाकर माता की पूजा -अर्चना की। एक्ट्रेस ने मां ज्वाला देवी के मंदिर की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो बचपन में नियमित रूप में यहां आती थी। सालों बाद माता का बुलावा आया तो मैंने सबके सुख और मंगल की कामना की।और पढ़ें

कंगना ने की पूर्जा अर्चना
02 / 10

कंगना ने की पूर्जा अर्चना

कंगना वे अपने जन्मदिन पर इस शक्ति पीठ में पूजा-अर्चना की। एक्ट्रेस पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं।

मां ज्वाला के किए दर्शन
03 / 10

मां ज्वाला के किए दर्शन

कंगना ने अपने बर्थडे पर मां ज्वाला के दर्शन किए। एक्ट्रेस इस फोटो में माता की भक्ति में डूबी हुई नजर आ रही हैं।

ज्वाला देवी है माता सती का शक्तिपीठ
04 / 10

ज्वाला देवी है माता सती का शक्तिपीठ

ज्वाला देवी मंदिर एक शक्ति पीठ है। इस प्राचीन शक्तिपीठ में मां सती का स्वाधिष्ठान ( जीभा) भाग गिरा था। यहां आदिकाल से ज्योति जल रही है, कोई जल कोई पदार्थ उस ज्वाला को बुझा नहीं सका है।

कंगना ने बताया मंदिर का इतिहास
05 / 10

कंगना ने बताया मंदिर का इतिहास

कंगना ने आगे लिखा, जब पंडित जी ने ज्वाला पर लोटे से जल डाला तो उस जल ने भी अग्नि धारण करली, हर तरफ माता के इस दिव्य रूप के दर्शन से श्रद्धालू अचंभित होकर मां शक्ति के गुणगान करने लगे।​

कंगना ने लिया मां ज्वाला का आशीर्वाद
06 / 10

कंगना ने लिया मां ज्वाला का आशीर्वाद

एक्ट्रेस ने बताया कि सालों बाद मां ज्वाला का बुलावा आया तो मैंने सबके सुख और मंगल के कामना की।

परिवार के नन्हे मेहमान संग दिखीं एक्ट्रेस
07 / 10

परिवार के नन्हे मेहमान संग दिखीं एक्ट्रेस

इस फोटो में कंगना घर के नन्हें मेहमान को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं।

सलवार-सूट में नजर आईं एक्ट्रेस
08 / 10

सलवार-सूट में नजर आईं एक्ट्रेस

कंगना मंदिर में ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची थीं। एक्ट्रेस के माथे पर चंदन लगा हुआ नजर आ रहा है।

कंगना अक्सर जाती हैं मंदिर
09 / 10

कंगना अक्सर जाती हैं मंदिर

कंगना अक्सर मंदिर जाती रहती हैं। एक्ट्रेस की देवी-देवताओं में बहुत आस्था और श्रद्धा है।

वायरल हुईं फोटो
10 / 10

वायरल हुईं फोटो

कंगना की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कमेंट में ज्यादातर फैंस ने जय माता दी लिखा है। वहीं, कुछ फैंस एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited