Salman Khan से ईदी लेने पहुंचीं Kangana Ranaut, फैन्स बुला रहे थाली का बैंगन

kangana ranaut in salman khan Eid Party: ईद पार्टी के दौरान खान परिवार के घर पर बॉलीवुड से जुड़े तमाम सितारों ने शिरकत की। इस पार्टी में कंगना को देखकर हर कोई चौंक गया और अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

01 / 06
Share

Salman Khan से ईदी लेने पहुंचीं Kangana Ranaut, अब फैन्स बुला रहे थाली का बैंगन...

कंगना रनौत अपने तीखे बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वो आएदिन बॉलीवुड पर निशाना साधती रहती हैं। कुछ वक्त पहले ही जब प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड छोड़ने को लेकर बयान दिया था, तब कंगना रनौत ने करण जौहर पर खुलकर निशाना साधा था। अब हाल ही में कंगना रनौत को सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद में शिरकत करते हुए देखा गया। ईद पार्टी के दौरान खान परिवार के घर पर बॉलीवुड से जुड़े तमाम सितारों ने शिरकत की। इस पार्टी में कंगना को देखकर हर कोई चौंक गया और अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

02 / 06
Share

सलमान की पार्टी में कंगना को देख चौंक पड़े फैन्स

फैंस जमकर कंगना रनौत पर निशाना साध रहे हैं। कंगना को अचानक खान परिवार के साथ देखकर सभी चौंक गए हैं। क्योंकि एक्ट्रेस हमेशा से नेपोटिज्म और कई चीजों को लेकर बॉलीवुड का विरोध करती रही हैं।

03 / 06
Share

कंगना ने साधा था सलमान पर निशाना

सोशल मीडिया यूजर्स कंगना को उनका ही पुराना बयान याद दिला रहे हैं। जिसमें कंगना ने सलमान खान पर निशाना साधा था। एक यूजर ने लिखा, 'हर दिन खान्स के बारे में उल्टा बोलती हैं, अब कैसे पार्टी में आ गई।'

04 / 06
Share

कंगना को जमकर लताड़ रहे फैन्स

कंगना रनोत को पिछले साल भी अर्पिता खान के घर ईद की पार्टी में देखा गया था। पिछली बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर लोगों ने कंगना को जमकर लताड़ लगाई थी।

05 / 06
Share

कंगना रनौत ने अपनाया विंटेज लुक

कंगना ने ईद पार्टी के लिए मस्टर्ड कलर का अनारकली सूट पहना था। इस सूट के दुपट्टे पर हैवी वर्क था। इसके अलावा कंगना विंटेज हेयर डू के साथ बला की खूबसूरत लग रही थीं। कंगना का विंटेज लुक हर किसी का ध्यान खींचना नजर आया।

06 / 06
Share

इमरजेंसी में नजर आएंगी कंगना

वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार कंगना रणौत को धाकड़ में देखा गया था। अभिनेत्री की यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। अब वह बहुत जल्द इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं।