विलेन नहीं चलता-फिरता बारूद का गोला हैं बॉबी देओल, एक्टिंग देखकर हीरो तो क्या डायरेक्टर का भी सूख जाता है खून

​बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल अपनी फिल्म कांगुवा को लेकर चर्चा में हैं इस फिल्म में बॉबी विलेन के किरदार में हैं। पिछली कई फिल्मों में वह कुछ ऐसा ही किरदार करते आ रहे हैं। विलेन के रोल में बॉबी को देखकर हीरो तो क्या मेकर्स के भी पांव कांप जाते हैं। ऐसा एक बार नहीं जब वह नेगेटिव रोल में छाए हों इससे पहले बॉबी देओल इन फिल्मों में अपना जादू चला चुके हैं।

जब-जब बॉबी बने विलेन
01 / 08

जब-जब बॉबी बने विलेन

बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म कांगुवा को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें बॉबी को देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए हैं। बेशक वह विलेन के रोल में बेहद खतरनाक लग रहे हैं। इसे देखने के बाद फैंस उनके नेगेटिव रोल्स को याद करने लगे हैं। पिछले साल वह एनिमल में आए थे उसके पहले वह आश्रम के बाबा बने थे। आइए आपको बताते हैं उनके पॉपुलर विलेन के रोल जो खूब फेमस हुए थे। और पढ़ें

आश्रम
02 / 08

आश्रम

बॉबी देओल की पहली वेब सीरीज जिसमें उन्होंने अपने किरदार से कमाल कर दिया। बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल ऐसे छाए कि हर जगह उनकी चर्चा होने लगी। ये शो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुआ था। इसके दो सीजन आ चुके हैं जो हिट हुए थे।

एनिमल
03 / 08

एनिमल

फैंस बॉबी देओल के एनिमल किरदार को कभी नहीं भूल सकते। अपने फिल्मी करियर में बॉबी ने शायद ही ऐसा रोल किया हो। साल 2023 की बड़ी हिट फिल्म एनिमल की कमाई का आधा श्रेय बॉबी देओल के किरदार अबरार को दिया जाता है।

लव हॉस्टल
04 / 08

लव हॉस्टल

इस फ़िल्म में बॉबी देओल अपने सामान्य ऑन-स्क्रीन किरदार से बिल्कुल अलग और बिल्कुल हटकर अवतार में नजर आए। उनके किरदार को एक ख़तरनाक काम के लिए चुना गया था, जिसमें विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा को ट्रैक करके उन्हें खत्म करना है, जिन्होंने सरकार द्वारा मुहैया कराए गए 'लव हॉस्टल' नामक सुरक्षित घर में शरण ली है। ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आई थी। और पढ़ें

बादल
05 / 08

बादल

साल 2000 में आई बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की फिल्म बादल में एक्टर ने पहली बार विलेन का किरदार किया था। बॉबी इसमें अपने परिवार की खून का बदला लेता है ये फिल्म फैंस को इतनी पसंद आई थी कि लोग उन्हें नेगेटिव रोल में देखना चाहते थे।

बिच्छू
06 / 08

बिच्छू

जब बॉबी देओल हीरो से हटकर विलेन बने तब फैंस उन्हें देखते रह गए। बिच्छू फिल्म में बॉबी का किरदार ऐसा था जो पहले कभी नहीं देखा गया। इस रोल के लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली थी। फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी थी जिन्होंने ग्रे रोल किया था।

कांगुवा
07 / 08

कांगुवा

बॉबी देओल जल्द ही तमिल फिल्म कांगुवा में विलेन के रुप में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में बॉबी देओल का किरदार बेहद खूंखार है। उनके साथ हीरो के रुप में साउथ स्टार सूर्या दिखाई देंगे।

बॉबी देओल ने बढ़ाई विलेन की डिमांड
08 / 08

बॉबी देओल ने बढ़ाई विलेन की डिमांड

बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल ने बैक टू बैक विलेन के किरदार को फैंस के बीच इतना पॉपुलर कर दिया है कि फैंस उन्हें अब हीरो नहीं बल्कि विलेन के रुप में देखना पसंद कर रहे है। बॉबी देओल ने पिछले तीन साल से अपनी एक्टिंग में खूब बदलाव किया जिससे वह छा गए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited