Kanguva star cast fees: सूर्या ने बटोर ली सारी मलाई, Bobby Deol को नाइंसाफी के साथ मिली सिर्फ इतनी फीस!!

​सूर्या की कंगुवा (Kanguva) कल यानी 14 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लंबे समय से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार कल फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है।

Kanguva star cast fees सूर्या ने बटोर ली सारी मलाई
01 / 07

Kanguva star cast fees: सूर्या ने बटोर ली सारी मलाई

कंगुवा (Kanguva) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। सूर्या की कंगुवा कल यानी 14 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म से फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीद है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ शानदार विजुअल है, जो फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं। कंगुवा 350 करोड़ की लागत से बनी है। इस फिल्म के लिए सूर्या ने मोटी फीस वसूल की है, लेकिन ऐसा लगता है कि मेकर्स ने बॉबी देओल के साथ नाइंसाफी कर दी है। आइए जानते हैं कि कास्ट को कितनी फीस दी गई है। और पढ़ें

सूर्या की शानदार परफॉर्मेंस
02 / 07

सूर्या की शानदार परफॉर्मेंस

सूर्या की कंगुवा कल यानी 14 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कंगुवा में सूर्या ने जान फूंक दी है। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि एक्टर ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी है।

जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस
03 / 07

जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस

सिरुथाई शिवा की निर्देशित फिल्म के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया गया था। जिस कारण इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस काफी जबरदस्त होने वाले हैं।

सूर्या  suriya
04 / 07

सूर्या (suriya)

कई रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्या ने इस फिल्म के लिए मोटी फीस ली है। कंगुवा के लिए सूर्या ने 39 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जो कुंगवा कास्ट में सबसे ज्यादा फीस है।

कैमियो करेंगे कार्थी
05 / 07

कैमियो करेंगे कार्थी

कंगुवा को 350 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस फिल्म में कार्थी कैमियो भूमिका करने वाले हैं।

 दिशा पाटनी Disha Patani
06 / 07

दिशा पाटनी (Disha Patani)

कंगुवा में दिशा पाटनी भी लीड रोल करती हुई नजर आने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये एक्ट्रेस की दूसरी साउथ फिल्म है। इससे पहले दिशा फिल्म कल्कि में नजर आईं थी। कंगुवा के लिए दिशा को 3 करोड़ रुपये की फीस मिली है।

बॉबी देओल  Bobby Deol
07 / 07

बॉबी देओल ( Bobby Deol)

कंगुवा में बॉबी देओल विलेन का रोल निभाने वाले हैं। बॉबी देओल ने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited