होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

इन 7 फिल्मों में दिखेगा लॉर्ड Bobby Deol का वाइल्ड लुक, बड़े पर्दे पर खूंखार विलेन बन हीरो को चटाएंगे धूल

एनिमल में अपनी दमदार एक्टिंग से बॉबी देओल ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म के सक्सेस के बाद बॉबी के पास कई फिल्में पाइपलाइन में है। आइए एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानते हैं।

इन 7 फिल्मों में दिखेगा लॉर्ड Bobby Deol का वाइल्ड लुक बड़े पर्दे पर खूंखार विलेन बन हीरो को चटाएंगे धूल इन 7 फिल्मों में दिखेगा लॉर्ड Bobby Deol का वाइल्ड लुक बड़े पर्दे पर खूंखार विलेन बन हीरो को चटाएंगे धूल
01 / 08
Share

​इन 7 फिल्मों में दिखेगा लॉर्ड Bobby Deol का वाइल्ड लुक, बड़े पर्दे पर खूंखार विलेन बन हीरो को चटाएंगे धूल

बॉबी देओल के पास साउथ से लेकर हिंदी की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्टर फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आएंगे। एक्टर को हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म में साइन किया गया। फिल्म में एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे। आइए एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानते हैं।

अनुराग कश्यप अनटाइटल्ड फिल्म अनुराग कश्यप अनटाइटल्ड फिल्म
02 / 08
Share

अनुराग कश्यप अनटाइटल्ड फिल्म

अनुराग कश्यप की अनटाइटल्ड फिल्म में बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। मेकर्स जल्द इस फिल्म की अनाउंसमेंट करेंगे।

03 / 08
Share

कंगुवा

बॉबी देओल कंगुवा में नजर आएंगे। मेकर्स ने कुछ समय पहले ही एक्टर का खूंखार पोस्टर शेयर किया था।

04 / 08
Share

​हरि हारा वीरा मल्लु

पवन कल्याण की पीरियड ड्रामा हरि हारा वीरा मल्लु में एक्टर मुख्य भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर औरंगजेब का रोल प्ले करेंगे।

05 / 08
Share

एनबीके 109

एनबीके 109 में बॉबी विलेन का रोल प्ले करेंगे। एक्टर इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण के साथ दिखाई देंगे।

06 / 08
Share

स्टराडम

बॉबी देओल स्टारडम में नजर आएंगे। एक्टर इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में निभाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कर रहे हैं।

07 / 08
Share

​श्लोक द देसी शेरलॉक

श्लोक द देसी शेरलॉक में बॉबी दिलचस्प किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। एक्टर के साथ इस फिल्म में करिश्मा तन्ना और अनन्या बिड़ला नजर आ सकती हैं।

08 / 08
Share

अपने 2

बॉबी देओल सनी और धर्मेंद्र के साथ अपने 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म की अनाउंसमेंट बहुत पहले हो चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज