Suriya की ये 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस करेंगी 1000 करोड़ की कमाई, शाहरुख-सलमान के रिकॉर्ड्स होंगे तार-तार

Suriya Upcoming Movies List: साउथ के जाने-माने स्टार सूर्या अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। सूर्या की एक के बाद एक 7 फिल्में में नजर आने वाले हैं।

01 / 08
Share

इन फिल्मों से धमाल मचाएंगे सूर्या

Suriya Upcoming Movie: साउथ के जाने-माने स्टार सूर्या अपने अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। सूर्या की फिल्मों पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको सूर्या की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। सूर्या की इन फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ की मूवीज का नाम शामिल है। सूर्या अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' में भी नजर आने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं सूर्या की फिल्मों की लिस्ट में कौन-कौन से फिल्में शामिल है।

02 / 08
Share

वादिवासल (Vaadivaasal)

सूर्या की फिल्म वादिवासल (Vaadivaasal) भी काफी चर्चा में है। इस फिल्म का एक स्पेशल वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हो सकती है।

03 / 08
Share

कंगुवा (Kanguva)

फिल्म 'कंगुवा' में सूर्या का साथ-साथ बॉलीवुड के जाने-माने स्टार बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल नवंबर 2024 को बड़े पर दस्तक देने वाली है।

04 / 08
Share

सूर्या (Suriya 44)

कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बन रही 'सूर्या 44' भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म में सूर्या अहम रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है।

05 / 08
Share

रोलेक्स (Rolex)

एक्शन तमिल फिल्म 'रोलेक्स' में सूर्या अहम रोल में नजर आने वाले हैं। सूर्या की ये फिल्म जनवरी 2025 को रिलीज हो सकती है।

06 / 08
Share

सरफिरा (Sarfira)

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' में भी सूर्या नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार और सूर्या की ये फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली है।

07 / 08
Share

कर्ण (karna)

सूर्या की बिग बजट फिल्म 'कर्ण' भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

08 / 08
Share

सूर्या 43 (Suriya 43)

सूर्या की फिल्म 'सूर्या 43' का भी ऐलान हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम 'पुराणानूरु' बताया जा रहा है। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है।