Celebrities Died In Road Accident: काल के गाल में समा गए ये 10 सितारे, पवित्रा जयराम की गईं सड़क हादसे में जान

Celebrities Died In Accident: पॉपुलर कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। एक्ट्रेस के निधन से फैंस सदमे में हैं। एक्ट्रेस को शो त्रिनयनी शो के लिए जाना जाता है। पवित्रा जायराम से पहले इन सितारों की सड़क दुर्घटना में जान गई है।

01 / 10
Share

​​Celebrities Died In Road Accident: काल के गाल में समा गए ये 10 सितारे, पवित्रा जयराम की गईं सड़क हादसे में जान​

Celebrities Died In Road Accident: कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक्ट्रेस की कार की बस के साथ टक्कर हो गई। एक्ट्रेस कार में अपनी बहन और ड्राइव के साथ ट्रेवल कर रही थी। एक्ट्रेस की मौत से फैंस सदमे में है। एक्ट्रेस को टीवी शो त्रिनयनी से पहचान मिली थी। पवित्रा जयराम से पहले इन सितारों की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी हैं।

02 / 10
Share

नंदामुरी हरी कृष्णा

जूनियर एनटीआर के पिता नंदामुरी हरी कृष्णा की मौत कार एक्सीडेंट में हुई थी।

03 / 10
Share

जसपाल भट्टी

कॉमेडियन जसपाल भट्टी की बेटे जसराज भट्टी के साथ कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

04 / 10
Share

सौंदर्या

सूर्यवंशम फेम एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत एयर प्लेन क्रैश में हो गई थी। एक्ट्रेस उस समय 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं।

05 / 10
Share

तरुणी सचदेव

रसना गर्ल तरुणी सचदेव की मौत एयरप्लेन क्रैश में हुई थी। एक्ट्रेस ने 14 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।

06 / 10
Share

गगन कंग

टीवी एक्टर गगन कंग सीरीयल महाकाली में भगवान इंद्र का रोल प्ले करते थे। एक्टर की मौत से फैंस सदमे में चले गए थे।

07 / 10
Share

रेखा सिंधू

एक्ट्रेस रेखा सिंधू की मौत साल 2017 में सड़क दुर्घटना में हुई थी। एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट चेन्नई- बेंगलुरु हाइवे पर हुआ था।

08 / 10
Share

सोनिका चौहान

मॉडल और टीवी एक्ट्रेस सोनिका चौहान की मौत 29 अप्रैल साल 2017 में हुई थी। एक्ट्रेस ने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

09 / 10
Share

अर्जित लावनिया

अर्जित लावनिया को टीवी शो महाकाली: अंत भी आरंभ से पहचान मिली थी। एक्टर की मौत 9 अगस्त 2017 में कार एक्सीडेंट में हुई थी।

10 / 10
Share

आनंद अभयंकर

पॉपुलर मराठी एक्टर आनंद अभयंकर की साल 2018 में कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। एक्टर की मौत से फैंस शॉक रह गए थे।