कभी ऐसे दिखते थे कॉमेडी किंग Kapil Sharma, फोटो में ट्रांसफॉर्मेशन देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Kapil Sharma Birthday: आज कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का जन्मदिन है। कपिल शर्मा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में कई छोटी- मोटी नौकरियां की हैं। आइए उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर एक नजर डालते हैं।
कॉलेज के दिनों में कपिल शर्मा
ये कपिल शर्मा के कॉलेज दिनों की फोटो है। कपिल अपने कॉलेज के दिनों में थिएटर करते थे।
नेहा कक्कड़ और कपिल शर्मा
ये कपिल और नेहा की थ्रोबैक फोटो है। इस फोटो में दोनों ही यंग लग रहे हैं। कपिल के बर्थडे पर नेहा ने ये फोटो शेयर की थी।
द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से मिली पहचान
कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज के पहले ऑडिशन को क्रेक नहीं कर पाए थे। दोस्त के कहने पर दिल्ली में दोबारा ऑडिशन दिया था और इस शो को जीता।
गलत आदतों की वजह से चर्चा में थे कपिल
कपिल शर्मा ने खुद बताया था कि एक ऐसा समय था जब वो गलत आदतों में पड़ गए थे। वो ड्रिंक करने लगे थे। इन वजहों से उनका शो तक बंद हो गया था।
कपिल का बढ़ा वजन देख पहचान पाना मुश्किल
कपिल शर्मा का वजन इतना बढ़ गया था कि लोग हैरान रह गए थे। सोशल मीडिया पर कपिल की फोटो जमकर वायरल हुई थी।
ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए यूजर्स
कपिल शर्मा ने अपनी फिटनेस पर काम किया। उन्होंने बताया कि वजन कम करने के लिए मैंने वर्कआउट के साथ- साथ डाइट पर भी खास ध्यान दिया।
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
5 दिन 4 रात मौज ही मौज, बैंकॉक में मनाओ नया साल, रहना-खाना फ्री
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited