Kapil Sharma Fees: कपिल शर्मा की कमाई देख शर्म से आंखें झुका लेंगे TMKOC के 'जेठालाल', एक एपिसोड से कमा लेते हैं तिजोरी भरकर पैसा

​Kapil Sharma Fees: कपिल शर्मा सभी के फेवरेट कॉमेडियन में से एक हैं। दुखी इंसान भी कॉमेडियन की कॉमेडी सुनकर खुश हो जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कपिल शर्मा एक एपिसोड की कितनी फीस लेते है। आइए जानते हैं विस्तार से।

01 / 08
Share

Kapil Sharma Fees: कपिल शर्मा की कमाई देख शर्म से आंखें झुका लेंगे TMKOC के 'जेठालाल', एक एपिसोड से कमा लेते हैं तिजोरी भरकर पैसा

हम सभी के फेवरेट और शर्मा जी के बेटे कपिल शर्मा सभी के फेवरेट कॉमेडियन है। बता दें एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इतना कुछ हासिल किया है। वही कपलि शर्मा अब सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडिन्स में शुमार हो गए हैं। कपिल एक एपिसोड में कितना कमा लेते हैं कि आपको सुनकर बड़ा झटका लगेगा। बता दें किसी जमाने में 500 कमाई करने वाले एक्टर अब एक एपिसोड का करोड़ों रुपये फीस लेते हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं।

02 / 08
Share

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडिन

कपलि शर्मा की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस उन्हें देखना और सुनना बहुत पसंद करते हैं। बता दें कड़ी मेहनत के बाद कपलि शर्मा अब सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडिन्स में शुमार हो गए हैं।

03 / 08
Share

रुपाली गांगुली की कमाई

रुपाली गांगुली फेमस शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस हैं। बता दें रुपाली गांगुली एक एपिसोड के लिए 70 हजार रुपए फीस लेती हैं। वही रुपाली गांगुली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्टर-एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है।

04 / 08
Share

जेठालाल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने के लिए दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए 1.5 से 2 लाख रुपये लेते हैं। बता दें जेठालाल सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं।

05 / 08
Share

कितनी फीस लेते हैं कपिल शर्मा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये लेते हैं।

06 / 08
Share

पांच एपिसोड के लिए करते हैं इतना चार्ज

रिपोर्ट के अनुसार पांच एपिसोड के लिए उनकी फीस 26 करोड़ रुपये होती है, जो जेठालाल और अनुपमा के सामने बहुत कम है।

07 / 08
Share

एसटीडी-पीसीओ में किया था काम

कपिल शर्मा ने बताया था कि उन्होंने पहले कोका-कोला कंपनी और एसटीडी-पीसीओ में काम तक किया है।

08 / 08
Share

कितनी थी कपिल की पहली सैलरी

कपिल शर्मा ने एक बार अपने शो में बताया था कि उन्हें पहली सैलरी सिर्फ 500 रुपये मिलती थी।