Kapil sharma Facts: पुलिस कांस्टेबल है कपिल शर्मा का भाई, पिता की मौत के बाद कॉमेडियन ने ऐसे कराई थी बहन की शादी
Kapil Sharma Journey: कपिल शर्मा के पिता के निधन के बाद उनकी परवरिश मां जनक रानी ने की है। कपिल, फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप 100 में भी जगह बना चुके हैं। उन्हें एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन आफ द ईयर 2013 भी घोषित किया गया था।
Kapil sharma journey: पुलिस कांस्टेबल है कपिल शर्मा का भाई, पिता की मौत के बाद कॉमेडियन ने ऐसे कराई थी बहन की शादी
कपिल शर्मा इंडिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन में से एक माने जाते हैं। कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता जितेंद्र कुमार पुंज पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे, जिनकी कैंसर से 2004 में मौत हो गई थीं। ऐसे में कपिल की परवरिश उनकी मां जनक रानी ने की है। कपिल, फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप 100 में भी जगह बना चुके हैं। उन्हें एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन आफ द ईयर 2013 भी घोषित किया गया था। और पढ़ें
'लाफ्टर चैलेंज' से रिजेक्ट हुए थे कपिल
कपिल शर्मा अपनी पढ़ाई अमृतसर के हिन्दू कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके पहले वो म्यूजिक में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मिला था। यह उनका नौवां रियलिटी टेलीविजन शो था जिसे उन्होंने जीता। उन्होंने इसके सीजन 3 के लिए पहला ऑडिशन अमृतसर में दिया था लेकिन तब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। और पढ़ें
कपिल शर्मा रहे कई टीवी शोज का हिस्सा
कपिल शर्मा इस शो में हिस्सा लेना चाहते थे और वे दोबारा ऑडिशन देने के लिए दिल्ली गए, जहां वे सेलेक्ट हो गए और 2007 में विजेता बने। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया। 2008 में कपिल ने 'उस्तादों का उस्ताद' में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने झलक दिखला जा के छठे सीजन को भी होस्ट किया और वे बिग बास के अलग-अलग सीजन में भी देखे जा चुके हैं। और पढ़ें
10 हजार की नौकरी करते थे कपिल शर्मा
कपिल शर्मा के पिता कहते थे कि कड़ी मेहनत बेहतर जीवन की ओर ले जाती है। एक वक्त था जब कपिल शर्मा 25,000 रुपये की नौकरी के लिए सिंगापुर जाने वाले थे। उनको किशोर कुमार के गाने, गाने के लिए सिंगापुर में नौकरी की पेशकश की गई थी। लेकिन अंततः कपिल ने भारत में 10,000 रुपये की नौकरी करने का फैसला किया। 2013 में कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लांच किया, जिसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रैंड एंबेस्डर भी घोषित गया था। और पढ़ें
पुलिस में कांस्टेबल है कपिल शर्मा का भाई
20 साल की उम्र में कपिल ने थिएटर कलाकार के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें शुरूआत में जब द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीता तो वो बहुत खुश है। कपिल ने शो से मिली 10 लाख रुपए प्राइज मनी से अपनी बहन पूजा शर्मा की शादी कराई, जो उनके परिवार में सबसे भव्य शादी मानी जाती है। कपिल शर्मा के अलावा उनके परिवार में एक और भाई भी है जिसका नाम अशोक कुमार शर्मा है और पुलिस में एक कांस्टेबल के पद पर तैनात है।और पढ़ें
शादी के पहले 9 साल से गिन्नी को जानते थे कपिल
कपिल अब शादीशुदा हैं और 2 बच्चों के पिता भी हैं। उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को गर्लफ्रैंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की थी। इस शादी में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे। कपिल एवं गिन्नी एक दूसरे को शादी के पहले से जानते थे। रिपोर्ट के मुताबिक कपिल एवं गिन्नी की मुलाकात नौ साल पहले हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे से जालंधर में शादी कर ली।और पढ़ें
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मई तक अतिक्रमण मुक्त होंगे राज्य के सभी किले
Chhattisgarh: गरियाबंद में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम भी ढेर; शाह बोले- 'नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका'
Chhaava Poster: नौवारी साड़ी, नाक में नथनी महारानी यशुबाई बनकर पक्की मराठा लग रही है रश्मिका मंदाना
Mahakumbh में अपनी लापता सास के लिए रोती महिला का वीडियो वायरल, इमोशनल कर देगा ये Video
Mahindra की इस SUV को देख खिंचे चले आ रहे ग्राहक, खूब हो रही इसकी इंक्वायरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited