Kapil sharma Facts: पुलिस कांस्टेबल है कपिल शर्मा का भाई, पिता की मौत के बाद कॉमेडियन ने ऐसे कराई थी बहन की शादी

Kapil Sharma Journey: कपिल शर्मा के पिता के निधन के बाद उनकी परवरिश मां जनक रानी ने की है। कपिल, फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्‍ट में टॉप 100 में भी जगह बना चुके हैं। उन्हें एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन आफ द ईयर 2013 भी घोषित किया गया था।

01 / 06
Share

Kapil sharma journey: पुलिस कांस्टेबल है कपिल शर्मा का भाई, पिता की मौत के बाद कॉमेडियन ने ऐसे कराई थी बहन की शादी

कपिल शर्मा इंडिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन में से एक माने जाते हैं। कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता जितेंद्र कुमार पुंज पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे, जिनकी कैंसर से 2004 में मौत हो गई थीं। ऐसे में कपिल की परवरिश उनकी मां जनक रानी ने की है। कपिल, फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्‍ट में टॉप 100 में भी जगह बना चुके हैं। उन्हें एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन आफ द ईयर 2013 भी घोषित किया गया था।

02 / 06
Share

'लाफ्टर चैलेंज' से रिजेक्ट हुए थे कपिल

कपिल शर्मा अपनी पढ़ाई अमृतसर के हिन्दू कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके पहले वो म्यूजिक में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मिला था। यह उनका नौवां रियलिटी टेलीविजन शो था जिसे उन्होंने जीता। उन्होंने इसके सीजन 3 के लिए पहला ऑडिशन अमृतसर में दिया था लेकिन तब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

03 / 06
Share

कपिल शर्मा रहे कई टीवी शोज का हिस्सा

कपिल शर्मा इस शो में हिस्सा लेना चाहते थे और वे दोबारा ऑडिशन देने के लिए दिल्ली गए, जहां वे सेलेक्ट हो गए और 2007 में विजेता बने। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया। 2008 में कपिल ने 'उस्तादों का उस्ताद' में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने झलक दिखला जा के छठे सीजन को भी होस्ट किया और वे बिग बास के अलग-अलग सीजन में भी देखे जा चुके हैं।

04 / 06
Share

10 हजार की नौकरी करते थे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा के पिता कहते थे कि कड़ी मेहनत बेहतर जीवन की ओर ले जाती है। एक वक्त था जब कपिल शर्मा 25,000 रुपये की नौकरी के लिए सिंगापुर जाने वाले थे। उनको किशोर कुमार के गाने, गाने के लिए सिंगापुर में नौकरी की पेशकश की गई थी। लेकिन अंततः कपिल ने भारत में 10,000 रुपये की नौकरी करने का फैसला किया। 2013 में कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लांच किया, जिसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रैंड एंबेस्डर भी घोषित गया था।

05 / 06
Share

पुलिस में कांस्टेबल है कपिल शर्मा का भाई

20 साल की उम्र में कपिल ने थिएटर कलाकार के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें शुरूआत में जब द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीता तो वो बहुत खुश है। कपिल ने शो से मिली 10 लाख रुपए प्राइज मनी से अपनी बहन पूजा शर्मा की शादी कराई, जो उनके परिवार में सबसे भव्य शादी मानी जाती है। कपिल शर्मा के अलावा उनके परिवार में एक और भाई भी है जिसका नाम अशोक कुमार शर्मा है और पुलिस में एक कांस्टेबल के पद पर तैनात है।

06 / 06
Share

शादी के पहले 9 साल से गिन्नी को जानते थे कपिल

कपिल अब शादीशुदा हैं और 2 बच्चों के पिता भी हैं। उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को गर्लफ्रैंड गिन्‍नी चतरथ से जालंधर में शादी की थी। इस शादी में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे। कपिल एवं गिन्नी एक दूसरे को शादी के पहले से जानते थे। रिपोर्ट के मुताबिक कपिल एवं गिन्नी की मुलाकात नौ साल पहले हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे से जालंधर में शादी कर ली।