Karan Johar के बच्चों की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, रानी मुखर्जी-गौरी खान ने लूटी लाइमलाइट

करण जौहर ने अपने बेटे यश और बेटी रूही का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे पार्टी में सभी स्टार्स को इनवाइट किया गया था। पार्टी में सभी सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचें। पार्टी में गौरी खान अपने बेटे अबराम के साथ नजर आईं। वहीं, आयुष्मान भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचें। बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

01 / 10
Share

​Karan Johar के बच्चों की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, रानी मुखर्जी-गौरी खान ने लूटी लाइमलाइट

Karan Johar Kids Birthday Party: करण जौहर ने आज यानी 3 फरवरी को अपने बेटे यश और बेटी रूही का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। करण ने अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी में सभी स्टार्स को इनवाइट किया था। बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस पार्टी में रानी मुखर्जी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक शामिल हुईं। सेलेब्स अपने बच्चों के साथ नजर आए। पार्टी में करण ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। फिल्म मेकर कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

02 / 10
Share

यश और रूही

पार्टी में यश और रूही कैजुअल आउटफिट में नजर आए। रूही अपने पापा के साथ ट्विनिंग करती हुई नजर आईं।

03 / 10
Share

ताहिरा कश्यप

यश और रूही की बर्थडे पार्टी में ताहिर अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं। इस फोटो में ताहिरा और उनकी बेटी के हाथ में गिफ्ट नजर आ रहे हैं।

04 / 10
Share

रितेश और जेनेलिया

पार्टी में रितेश और जेनेलिया हाथों में हाथ डाले हुए आए नजर। कपल कैजुअल आउटफिट में स्पॉट हुआ।

05 / 10
Share

मनीष मल्होत्रा

मनीष मल्होत्रा करण के खास दोस्त हैं। वो हर पार्टी में नजर आते हैं। फैशन डिजाइनर ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

06 / 10
Share

गौरी खान

गौरी खान पार्टी में बेटे अबराम के साथ पहुंची हैं। गौरी कैजुअल लुक में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

07 / 10
Share

तैमूर अली खान

यश और रूही की बर्थडे पार्टी में तैमूर अपने छोटे भाई जेह के साथ नजर आए। दोनों भाईयों के साथ करीना नजर नहीं आईं।

08 / 10
Share

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी पार्टी में कैजुअल लुक में दिखाई दीं। एक्ट्रेस इस आउटफिट में काफी कूल लग रही हैं।

09 / 10
Share

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी अपने बच्चों के साथ पार्टी में पहुंचीं। एक्ट्रेस पार्टी में स्टाइलिश लुक में नजर आईं।

10 / 10
Share

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना भी कैजुअल आउटफिट में स्पॉट हुए। एक्टर ने पैपराजी को जमकर पोज दिया।