Karan Johar के बच्चों की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, रानी मुखर्जी-गौरी खान ने लूटी लाइमलाइट
करण जौहर ने अपने बेटे यश और बेटी रूही का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे पार्टी में सभी स्टार्स को इनवाइट किया गया था। पार्टी में सभी सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचें। पार्टी में गौरी खान अपने बेटे अबराम के साथ नजर आईं। वहीं, आयुष्मान भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचें। बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
Karan Johar के बच्चों की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, रानी मुखर्जी-गौरी खान ने लूटी लाइमलाइट
Karan Johar Kids Birthday Party: करण जौहर ने आज यानी 3 फरवरी को अपने बेटे यश और बेटी रूही का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। करण ने अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी में सभी स्टार्स को इनवाइट किया था। बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस पार्टी में रानी मुखर्जी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक शामिल हुईं। सेलेब्स अपने बच्चों के साथ नजर आए। पार्टी में करण ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। फिल्म मेकर कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
यश और रूही
पार्टी में यश और रूही कैजुअल आउटफिट में नजर आए। रूही अपने पापा के साथ ट्विनिंग करती हुई नजर आईं।
ताहिरा कश्यप
यश और रूही की बर्थडे पार्टी में ताहिर अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं। इस फोटो में ताहिरा और उनकी बेटी के हाथ में गिफ्ट नजर आ रहे हैं।
रितेश और जेनेलिया
पार्टी में रितेश और जेनेलिया हाथों में हाथ डाले हुए आए नजर। कपल कैजुअल आउटफिट में स्पॉट हुआ।
मनीष मल्होत्रा
मनीष मल्होत्रा करण के खास दोस्त हैं। वो हर पार्टी में नजर आते हैं। फैशन डिजाइनर ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
गौरी खान
गौरी खान पार्टी में बेटे अबराम के साथ पहुंची हैं। गौरी कैजुअल लुक में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
तैमूर अली खान
यश और रूही की बर्थडे पार्टी में तैमूर अपने छोटे भाई जेह के साथ नजर आए। दोनों भाईयों के साथ करीना नजर नहीं आईं।
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी पार्टी में कैजुअल लुक में दिखाई दीं। एक्ट्रेस इस आउटफिट में काफी कूल लग रही हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी अपने बच्चों के साथ पार्टी में पहुंचीं। एक्ट्रेस पार्टी में स्टाइलिश लुक में नजर आईं।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना भी कैजुअल आउटफिट में स्पॉट हुए। एक्टर ने पैपराजी को जमकर पोज दिया।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited