आर्यन खान की 'स्टारडम' के सेट पर गुरू ज्ञान देने पहुंचे करण जौहर, किंग खान के लाड़ले को सिखाए डायरेक्शन के गुण!

Karan Johar At Stardom Shooting Set: करण जौहर अभी हाल ही में आर्यन खान की अपकिंग वेब सीरीज 'स्टारडम' के सेट पर दिखाई दिए। करण जौहर की ये फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में आर्यन खान भी नजर आए।

01 / 07
Share

करण जौहर-आर्यन खान दिखे साथ

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं। आर्यन खान वेब सीरीज 'स्टारडम' से फिल्मी दुनिया आने वाले हैं। इस सीरीज में आर्यन खान बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। अब इसी बीच आर्यन खान के 'स्टारडम' के सेट पर करण जौहर पहुंचे थे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तो चलिए देखते हैं आर्यन खान और करण जौहर की वायरल फोटोज।

02 / 07
Share

स्टारडम के सेट पर पहुंचे करण जौहर

करण जौहर इस वायरल हो रही तस्वीर में 'स्टारडम' के शूटिंग सेट पर दिखाई दिए। करण जौहर की ये तस्वीर आते ही छा गई।

03 / 07
Share

चश्मा लगाए दिखाई दिए करण जौहर

करण जौहर इस तस्वीर में चश्मा लगाए दिखाई दिए। करण जौहर का ये लुक सोशल मीडिया पर छा गया।

04 / 07
Share

शूटिंग सेट पर दिखे आर्यन खान

'स्टारडम' के शूटिंग सेट पर करण जौहर के साथ-साथ आर्यन खान भी नजर आए। करण जौहर की तस्वीर आते वायरल हो गई।

05 / 07
Share

करण जौहर के स्टाइल ने खींचा ध्यान

'स्टारडम' के सेट पर करण जौहर ने स्वैग के साथ एंट्री मारी। करण जौहर के स्टाइल पर फैंस फिदा हो गए।

06 / 07
Share

करण जौहर ने 'स्टारडम' के सेट पर पहुंच सबको किया हैरान

करण जौहर को आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' के सेट पर देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आया।

07 / 07
Share

कूल लुक में दिखे आर्यन खान

आर्यन खान इस तस्वीर में कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं। आर्यन खान की टी-शर्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।