दोस्त की हल्दी सेरेमनी में रोमांटिक हुए Karan- Tejasswi, फोटो देख फैंस बोले- आप कब कर रहे हैं शादी

Karan- Tejasswi Romantic Photos: टीवी के पावर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश हाल ही में दोस्ती के हल्दी फंक्शन में शामिल हुए थे। कपल ने दोस्त के प्री वेडिंग फंक्शन में जमकर एन्जॉय किया। कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

01 / 09
Share

​दोस्त की हल्दी सेरेमनी में रोमांटिक हुए Karan- Tejasswi, फोटो देख फैंस बोले- आप कब कर रहे हैं शादी

Karan- Tejasswi Romantic PIC: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फैंस कपल की शादी का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं। कपल अक्सर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते रहता है। कपल हाल ही में दोस्त की हल्दी सेरेमनी में पहुंचा था। वहां पर दोनों ने जमकर मस्ती की। तेजस्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर करण के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। फोटो में कपल एक-दूसरे के साथ कोजी होते हुए नजर आ रहा है। फैंस कपल की फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।​

02 / 09
Share

येलो आउटफिट में तेजस्वी ने ढाया कहर

तेजस्वी येलो कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस इस फोटो में सनकिस्ड पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।

03 / 09
Share

दुल्हन संग दिया पोज

तेजस्वी इस फोटो में होने वाली दुल्हनिया के साथ पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस की किलर स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया है।

04 / 09
Share

दुल्हन को किया किस

एक्ट्रेस इस फोटो में होने वाली दुल्हन को किस करते हुए नजर आ रही हैं।

05 / 09
Share

करण संग दिया कोजी पोज

तेजस्वी और करण इस फोटो में रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। कपल साथ में बेहद क्यूट लग रहा है।

06 / 09
Share

हेल्दी सेरेमनी में किया जमकर एन्जॉय

कपल ने दोस्त की हेल्दी सेरेमनी में जमकर एन्जॉय किया। कपल इस फोटो में एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहा है।

07 / 09
Share

ट्रेडिशनल आउटफिट में हैंडसम लगे करण

करण ब्लू कलर के कुर्ते और व्हाइट पजायमा में काफी हैंडसम लग रहे हैं। एक्टर ने अपने लुक को व्हाइट बास्के के साथ कंप्लीट किया था।

08 / 09
Share

वायरल हुईं फोटो

करण और तेजस्वी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

09 / 09
Share

कब कर रहे हैं करण-तेजस्वी शादी

फैंस कपल से पूछ रहे हैं कि करण और तेजस्वी कब शादी कर रहे हैं।