Karan Kundrra के प्यार में जोगन बन टूट गईं थी ये हसीनाएं, अब Tejasswi Parakash भी दिन रात बहाएंगी आंसू

Karan Kundrra Ex Love Affairs: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की ब्रेकअप की खबरों को हवा मिल गई है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की सई रिपोर्ट में जानिए की आखिर तेजस्वी से पहले एक्टर किन किन हसीनाओं के दिलों से लूडो खले चुके हैं।

01 / 07
Share

Karan Kundrra के प्यार में अंधी-बहरी हो गईं थी ये हसीनाएं

Karan Kundrra Love Affair: हाल ही में खबर आई की तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का ब्रेकअप हो गया है। ऐसे में इस खबर से सभी फैंस के बीच हड़कंप मच गया है। यह पहली बार नहीं की एक्टर का रिश्ता टूटा है इससे पहले करण ने कई लड़कियों को डेट किया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन हसीनाओं के नाम जो करण कुंद्रा के प्यार में दीवानी मस्तानी हो चुकी हैं।

02 / 07
Share

कृतिका कामरा (Kritika Kamra)

करण कुंद्रा ने शो कितनी मोहब्बत है' की शूटिंग के दौरान कुछ समय के लिए को-स्टार कृतिका कामरा को डेट किया था। हालांकि कुछ लंबे रिश्ते के बाद एक समय आकार दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

03 / 07
Share

स्वाती वत्सा (Swati Vatsaa)

मॉडल स्वाती वत्सा का नाम भी करण कुंद्रा के साथ जुड़ चुका है। रिपोर्ट्स की माने तप स्वाती एक्टर के प्यार में बेहद दीवानी थी और अपना सारा काम छोड़ सिर्फ करण पर ध्यान देती थी। हालांकि दोनों की प्रेम कहानी कुछ ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाई।

04 / 07
Share

मधुरा नायक (Madhura Nayak)

कृतिका कामरा संग ब्रेकअप हो जाने के बाद करण कुंद्रा का दिल मधुरा नायक पर आ रुका था। दोनों ने एक दूजे को कई सालों तक डेट किया लेकिन करण ने एक दिन मीडिया के आगे अपने आप को सिंगेल बताया जबकि वह मधुरा संग रिश्ते में थे।

05 / 07
Share

अनुषा डांडेकर (Anusha Dandekar)

करण कुंद्रा ने एक्ट्रेस अनुषा डांडेकर को भी अपने प्यार में परवाना बनाया था। दोनों कपल होने के साथ-साथ बिजनेस पार्टनर भी थे और शो लव स्कूल को होस्ट भी कर चुके थे। अनुषा का मानना था की करण ने उन्हे चीट किया था जिसके चलते वह अलग हुए।

06 / 07
Share

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

बिग बॉस 15 के दौरान तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक दूजे के नजदीक आए थे। ऐसे में शो खत्म होने के बाद भी आज तक वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

07 / 07
Share

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash का हुआ ब्रेकअप

हाल ही में खबर आई की तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का ब्रेकअप हो गया है और दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गई है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने साल 2021 से लेकर 2024 तक साथ रहे और सोशल मीडिया पर कपल गोलस भी दिए।